Listen and Watch मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है भजन लिरिक्स video on e akhabaar. We have taken this मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है भजन लिरिक्स bhajan lyrics from internet.

मुझे तूने मालिक,


बहुत कुछ दिया है,


तेरा शुक्रिया है,


तेरा शुक्रिया है,


मेरे लिए तूने,


सबकुछ किया है,


तेरा शुक्रिया है,


तेरा शुक्रिया है।।

तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।





ना मिलती अगर,



दी हुई दात तेरी,


तो क्या थी जमाने में,


औकात मेरी,


ये बंदा तो तेरे,


सहारे जिया है,


तेरा शुक्रिया है,


तेरा शुक्रिया है।।





ये जायदाद दी है,



ये औलाद दी है,


मुसीबत में हर वक्त,


इमदाद दी है,


तेरा ही दिया मैंने,


खाया पिया है,


तेरा शुक्रिया है,


तेरा शुक्रिया है।।





मेरा ही नहीं तू,



सभी का है दाता,


सभी को सभी कुछ,


देता दिलाता,


जो खाली था दामन,


तूने भर दिया है,


तेरा शुक्रिया है,


तेरा शुक्रिया है।।





तेरी बंदगी से मैं,



बंदा हूँ मालिक,


तेरे ही करम से मैं,


जिन्दा हूँ मालिक,


तुम्हीं ने तो जीने के,


काबिल किया है,


तेरा शुक्रिया है,


तेरा शुक्रिया है।।





मेरा भूल जाना,



तेरा ना भुलाना,


तेरी रहमतों का,


कहाँ है ठिकाना,


तेरी इस मोहब्बत ने,


पागल किया है,


तेरा शुक्रिया है,


तेरा शुक्रिया है।।





मुझे तूने मालिक,



बहुत कुछ दिया है,


तेरा शुक्रिया है,


तेरा शुक्रिया है,


मेरे लिए तूने,


सबकुछ किया है,


तेरा शुक्रिया है,


तेरा शुक्रिया है।।

गायक – पप्पू जी शर्मा खाटूवाले।


जिसने भी माँ की भक्ति, दिल में जगा ली है, वो भक्तो का कल्याण करे, मेरी मैया जी शेरोवाली है, वो भक्तो का कल्याण करे, मेरी मैया जी शेरोवाली है।।…

गोवर्धन की नगरीया आओ, भक्तो आओ, गिरिराज के दर्शन पाओ, गोवर्धन की परिक्रमा लगा लो, सोया भाग्य तुम अपना जगा लो।। तर्ज – म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ। मानसी गंगा…

मोहे माखन आज खिला दे, राधे बरसाने वारी, बरसाने वारी ओ राधे, बरसाने वारी, मोहें माखन आज खिला दे, राधे बरसाने वारी, मोहे छोड़ दे कान्हा जाने दे, वरना दूंगी…

उनकी रहमत का झूमर सजा है, दोहा – क्या क्या ना दिया तूने मुझे, क्या क्या ना मैंने पाया, तू दे दे कर कुछ ना बोला, मैं ले ले कर…

Full video and Lyrics of मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है भजन लिरिक्स on our website. Please Share with friends.