Watch कहाँ रखोगे बाबा हारो की अंसुवन धार भजन लिरिक्स HD वीडियो and Lyrics in Bhajan section on e akhabaar
कृष्ण भजन कहाँ रखोगे बाबा हारो की अंसुवन धार भजन लिरिक्स
Singer : Vishal Goyal
तर्ज – सावन का महीना।
कहाँ रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।
हारो की आँखे कभी,
थकती नहीं है,
अंसुवन की धारा कभी,
रुकती नहीं है,
उनकी पलको में तो,
सावन है कई हजार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।
गीली गीली जो है तेरी,
चौखट ये दानी,
गोर से देखो वो है,
अँखियो का पानी,
रोते है सब हारे,
आकर तेरे ही द्वार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।
हारो का दर्द उनके,
दिल के फ़साने,
या तो वो हारा जाने,
या तू ही जाने,
तुम ही तो सुनते बाबा,
हारो की करुण पुकार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।
बेमोल निकले ‘सोनू’,
आंसू संसार में,
कीमत तो देखी उनकी,
तेरे दरबार में,
यहाँ तो आंसू से ना,
बड़कर कोई उपहार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।
कहाँ रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।
- भले भेरूजी सोनाला नगरी में थोरो मंदिर बनीयो जोर रो
- भगतो रे हलकारे वेगा आवो आज मारा पूरबजी
- भाई मारा चालो चालो रामाजी गुडा रे माय
- रंग लहरीया मारो मनडो खेतलाजी मे लागो लिरिक्स
- जिण घर कथा कीरत होवे भाग ज्योरे संत पोवणा आवे
Post your comments about कहाँ रखोगे बाबा हारो की अंसुवन धार भजन लिरिक्स below. E akhabaar published this कहाँ रखोगे बाबा हारो की अंसुवन धार भजन लिरिक्स lyrics text and video taken from internet.