क़दम इंसान का राह-ए-दहर में थर्रा ही जाता है – जोश मलीहाबादी शायरी

Read शायरी of क़दम इंसान का राह-ए-दहर में थर्रा ही जाता है – जोश मलीहाबादी on e akhabaar, Translations and Full wording of क़दम इंसान का राह-ए-दहर में थर्रा ही जाता है – जोश मलीहाबादी शायरी

जोश मलीहाबादी उर्दू साहित्य में उर्दू पर अधिपत्य और उर्दू व्याकरण के सर्वोत्तम उपयोग के लिए जाने जाते है. उनकी एक ग़ज़ल पढ़िए – “क़दम इंसान का राह-ए-दहर में थर्रा ही जाता है “.

क़दम इंसान का राह-ए-दहर में थर्रा ही जाता है


चले कितना ही कोई बच के ठोकर खा ही जाता है

नज़र हो ख़्वाह कितनी ही हक़ाइक़-आश्ना फिर भी


हुजूम-ए-कशमकश में आदमी घबरा ही जाता है

ख़िलाफ़-ए-मसलेहत मैं भी समझता हूँ मगर नासेह


वो आते हैं तो चेहरे पर तहय्युर आ ही जाता है

हवाएं ज़ोर कितना ही लगाएँ आँधियाँ बनकर


मगर जो घिर के आता है वो बादल छा ही जाता है

शिकायत क्यों इसे कहते हो ये फ़ितरत है इंसान की


मुसीबत में ख़याल-ए-ऐश-ए-रफ़्ता आ ही जाता है

समझती हैं म’अल-ए-गुल मगर क्या ज़ोर-ए-फ़ितरत है


सहर होते ही कलियों को तबस्सुम आ ही जाता है

Submit the Corrections in क़दम इंसान का राह-ए-दहर में थर्रा ही जाता है – जोश मलीहाबादी शायरी at our page