जानिये कंपनी अधिनियम धारा 34 | Section 34 of Companies Act in Hindi and English

Read about कंपनी अधिनियम धारा 34 | Section 34 of Companies Act in Hindi from Learn law online section on e akhabaar

आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” प्रास्पेक्टस में अशुद्ध कथनो के लिए आपराधिक दायित्व | कंपनी अधिनियम धारा 34  | Section 34 of Companies Act in Hindi | कंपनी अधिनियम की धारा 34 | के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

Section 34 of Companies Act in Hindi

[ Companies Act Sec. 34 in Hindi ] –

प्रास्पेक्टस में अशुद्ध कथनो के लिए आपराधिक दायित्व –

जहां इस अध्याय के अधीन जारी, परिचालित या वितरित किए गए किसी प्रास्पेक्टस में कोई ऐसा कथन सम्मिलित है, जो प्ररूप या संदर्भ में जिसमें उसे सम्मिलित किया गया है, असत्य या भ्रामक है या जहां किसी विषय के सम्मिलित या लोप किए जाने से किसी भ्रम होने की संभावना है, वहां ऐसा प्रत्येक व्यक्ति, जो ऐसे प्रास्पेक्टस का जारी किया जाना प्राधिकृत करेगा, धारा 447 के अधीन दायी होगा :

परंतु इस धारा की कोई बात किसी ऐसे व्यक्ति को लागू नहीं होगी, यदि वह यह साबित कर देता है कि ऐसा कथन या लोप सारहीन था या उसके पास यह विश्वास करने के युक्तियुक्त आधार थे और वह प्रास्पेक्टस जारी किए जाने के समय तक यह विश्वास करता रहा था कि कथन सत्य है या सम्मिलित किया जाना अथवा लोप किया जाना आवश्यक है।

कंपनी अधिनियम धारा 34

[ Companies Act Section 34  in English ] –

Criminal liability for mis-statements in prospectus”–

Where a prospectus, issued, circulated  or distributed under this Chapter, includes any statement which is untrue or misleading in form or context  in which it is included or where any inclusion or omission of any matter is likely to mislead, every person  who authorises the issue of such prospectus shall be liable under section 447: 

Provided that nothing in this section shall apply to a person if he proves that such statement or  omission was immaterial or that he had reasonable grounds to believe, and did up to the time of issue of  the prospectus believe, that the statement was true or the inclusion or omission was necessary. 

कंपनी अधिनियम धारा 34

कंपनी अधिनियम 2013  

PDF download in Hindi

Companies Act 2013 PDF

Pdf download in English 


Information about कंपनी अधिनियम धारा 34 | Section 34 of Companies Act in Hindi taken from internet and published by guests on this portal. We don’t take responsibility of any error, Please refer official Law documents. This article is for basic knowledge purposes only.