Watch सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है भजन लिरिक्स HD वीडियो and Lyrics in Bhajan section on e akhabaar
उमा लहरी भजन सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है भजन लिरिक्स
Singer : Uma Lahari
तर्ज – गोरी कब से हुई जवान।
सुनले सुनले भोले बाबा,
तेरी कावड़ लाये है,
कावड़ लाये है,
भावों के प्यारे पुष्प चढ़ाये है,
अब तो झूम ज़रा तू झूम,
हम तो बड़ी दूर से आये है,
सुनले सुनले भोले बाबा,
तेरी कावड़ लाये है,
कावड़ लाये है,
भावों के प्यारे पुष्प चढ़ाये है।।
जो भी लेना तुझसे लेना,
किसके दर को जायेगे,
किसके दर को जायेगे,
ये भी तय है तेरे दर से,
खाली हाथ ना जायेगे,
खाली हाथ ना जायेगे,
जोगी जाग ज़रा तू जाग,
तेरे दीदार को आये है,
सुनले सुनले भोलें बाबा,
तेरी कावड़ लाये है,
कावड़ लाये है,
भावों के प्यारे पुष्प चढ़ाये है।।
बाजे डमरू तेरा तो,
कावडीये खुश हो जायेगे,
कावडीये खुश हो जायेगे,
दर्शन करके तेरा बाबा,
मन चाहा फल पायेगे,
मन चाहा फल पायेगे,
तेरा गुणगान सुबह और शाम,
यही अब करने आये है,
सुनले सुनले भोलें बाबा,
तेरी कावड़ लाये है,
कावड़ लाये है,
भावों के प्यारे पुष्प चढ़ाये है।।
दर्शन देने जब भी आओ,
मैया को भी लाना है,
मैया को भी लाना है,
कार्तिकेय और गजानन्द,
नंदी को संग में लाना है,
नंदी को संग में लाना है,
‘लहरी’ आना से परिवार तमन्ना,
दिल में लगाए है,
सुनले सुनले भोलें बाबा,
तेरी कावड़ लाये है,
कावड़ लाये है,
भावों के प्यारे पुष्प चढ़ाये है।।
सुनले सुनले भोले बाबा,
तेरी कावड़ लाये है,
कावड़ लाये है,
भावों के प्यारे पुष्प चढ़ाये है,
अब तो झूम ज़रा तू झूम,
हम तो बड़ी दूर से आये है,
सुनले सुनले भोलें बाबा,
तेरी कावड़ लाये है,
कावड़ लाये है,
भावों के प्यारे पुष्प चढ़ाये है।।
- सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम भजन लिरिक्स
- गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले भजन लिरिक्स
- मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरी मैया ना माने भजन लिरिक्स
- बात मेरी मानो आराम मिलेगा भजन लिरिक्स
- दयालु तुम्हारी दया चाहता हूँ भजन लिरिक्स
Post your comments about सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है भजन लिरिक्स below. E akhabaar published this सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है भजन लिरिक्स lyrics text and video taken from internet.