सुनिए बाबा मेरे आ जाइये तेरे भगतां ने ज्योत जगाई

Author:

Check बाबा मेरे आ जाइये तेरे भगतां ने ज्योत जगाई from Religious Bhajan section on e akhabaar

बाबा मेरे आ जाइये,

तेरे भगतां ने ज्योत जगाई।।




हो बाबा मेरे पहरों न,


मैं तो लाल लंगोटा लाई,

हो बाबा मेरे आ जईयो,

तेरे भगता ने ज्योत जगाई।।




हो बाबा मेरे जिम्मो ने,


मैं तो खीर चूरमा लाई,

हो बाबा मेरे आ जईयो,

तेरे भगता ने ज्योत जगाई।।




हो बाबा मेरे नहले न,


मैं तो ताता पानी ले,

हो बाबा मेरे आ जईयो,

तेरे भगता ने ज्योत जगाई।।




हो बाबा मेरे भरदो न,


मैं खाली झोली लाई,

हो बाबा मेरे आ जईयो,

तेरे भगता ने ज्योत जगाई।।




हो बाबा मेरे भरे रहे,

मैं फूली नही समाई,

हो बाबा मेरे आ जईयो,

तेरे भगता ने ज्योत जगाई।।




बाबा मेरे आ जाइये,


तेरे भगतां ने ज्योत जगाई।।

Singer – Sumit Kalanaur

Upload By – Shivangini Thakur


Post your comments about बाबा मेरे आ जाइये तेरे भगतां ने ज्योत जगाई below.