Information about टाइफाइड बुखार क्या है? इसका इलाज, उपचार और नुकसान | Typhoid fever Causes,Treatment and Side Effect in Hindi on e akhabaar
टाइफाइड बुखार (Typhoid fever in Hindi) एक प्रकार से साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया से ग्रस्त और पदूषित भोजन या गंदे पानी पीने से भी टाइफाइड बुखार बढ़ सकता है |टायफाइड अन्य देशो के आलावा भारत में अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसे मियादी बुखार के नाम से भी जाना जाता है। औधोगिक देशो में टायफाइड का बुखार बहुत ही कम दिखने को मिलता है|
टाइफाइड बुखार होने के कारण (Typhoid fever Causes in Hindi )
टाइफाइड बुखार निम्नलिखित करणो से होता है।
- गंदे पानी पीने से
- ख़राब भोजन का सेवन करने से
- सर्दी
- खांसी
- जुखाम
- साफ -सफाई न होना
- लू लगना
- किसी प्रकार कीएलर्जी से और शरीर की देख-भाल न करने से शरीर में मौजूद बैक्टेरिया के प्रभाव इक्ठा हो जाते है और ये टाइफाइड बुखार के रूप में बदल जाते है।
टाइफाइड बुखार के घरेलू उपाय (Home Remedies of Typhoid Fever in Hindi)
- तुलसी
एक ग्लास पानी ले और उसमे तुलसी के 15से 25पत्ते और सोंठ 5 ग्राम, काली मिर्चा डाले इन सब को अच्छी तरह उबाल ले और फिर छानकर पी ले इससे आपका बुखार कम होगा।
- लौंग
एक ग्लास दूध ले और उसमे 5 से 8 लौंग, हल्दी, सोंठ डालकर उबाल ले और फिर इसका सेवन कर ले इसे आपको सर्दी, खांसी, जुखाम जैसी बीमारियों से छूटकर पाने में मदद करता है क्यों की इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण होते है विषैले जीवाणु के खत्म करते है और प्रयोग उल्टी,दस्त के समय भी कर सकते है |
- सेब
टाइफाइड बुखार आने पर सेब के सिरका का सेवन करने से तेज बुखार कम हो जाता है, क्योंकी इसमें मौजूद अम्लीय खनिज गुण पाए जाते है जो हामरे शरीर में पानी की कमी को दूर करता है |
टाइफाइड बुखार के इलाज (Typhoid Fever Treatment in Hindi)
- टाइफाइड बुखार के समय एंटीबायोटिक दवा सेवन करने से बुखार में छुटकरा पाया जा सकता है |
- टाइफाइड बुखार के समय व्यक्ति को ठन्डे पानी की एक पट्टी को भिगोकर सिर पर रख दे और पट्टियां को कुछ समय बाद बदलते रहना चाहिए इससे बुखार कम होता है|
- टाइफाइड बुखार के समय व्यकित को अधिक पानी पीन चाहिए और पानी को गर्म करके उसे ठंड होने के बाद पिए |
- अधिक से अधिक जूस का सेवन करें और अधिक मात्रा में प्रोटीन वाले पदार्थ का सेवन करें जैसे मछली, अंडे, पनीर, चिकन आदि |
टाइफाइड बुखार के दुष्प्रभाव (Typhoid Fever Side Effect in Hindi)
टाइफाइड बीमरियों के निम्नलिखित साइड इफ़ेक्ट हो सकते है|
अगर आपको नीचे दिए किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है और आपकी हलात में कोई सुधार नहीं हो रहा है और आपकी तबियत और अधिक खराब हो जाती है तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें और उन सभी दवाईंयों विटामिन या हर्बल के बारे में जानकारी दे जिसका आप सेवन कर रहे हो और भी स्वास्थ परिस्थिती के बारे में डॉक्टर को बातये जिसे डॉक्टर आपको सही इलाज दे सके।
- सिर दर्द
- पेट दर्द
- भूख नहीं लगना
- हाथ, पैर या कमर में दर्द होना
- थकना लगना
- बार-बार उल्टी होना
- दस्त
- सिर घूमना
- तेज और अधिक तापमान में बुखार आना
टाइफाइड बुखार की सावधनियां (Typhoid Fever Precaution in Hindi)
जब भी आप एंटीबायोटिक दवा के साथ किसी अन्य दवा का सेवन करते हो तो इसके दुष्प्रभाव बढ़ जाते है और उन सभी दवाइयों, विटामिन हर्बल और सप्लीमेंट के बारे में जानकारी दे जिसका आप सेवन कर रहे है और अभी के स्वास्थ के बारे में जानकारी दे और यदि आपकी तबियत में कोई सुधार नहीं हो रहा है या अगर आपको किसी भी साइड इफ़ेक्ट का पता चलता है तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से सपर्क करें।
- निमोनिया
- दिल की बीमरी
- मांसपेशियों में सूजन
- ह्दय रोग
- अल्सर या गुर्दा रोग
टाइफाइड बुखार के बचाव (Defend Typhoid Fever in Hindi)
- खाना खाने के पहले हाथ अच्छी तरह से साफ कर ले और बार बार साबुन से हाथ न धोंये |
- फल या सब्जियों को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ही इसका सेवन करें नहीं तो इसमें मौजूद खाद पदार्थो से टाइफाइड बुखार बढ़ सकता है और ये हमारे शरीर को नुकसान पंहुचा सकते है|
- गर्म भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए क्योकि ये हमारे स्वास्थ के लिए बहुत हानिकारक है |
- हमेशा डॉक्टर से अनुसार ही बातये गए दवा का सेवन करें ।
- तले हुए भोजन और अधिक मसाले वाले चीज का अधिक सेवन न करें नहीं तो आपकी तबियत खराब हो सकती है।
Check full article about टाइफाइड बुखार क्या है? इसका इलाज, उपचार और नुकसान | Typhoid fever Causes,Treatment and Side Effect in Hindi , Post your queries in Comments.
This Article is posted under “Health” Category by Guest. Please Consult your doctor before taking any medication. This article is published for knowledge purpose only.