Fundamental rights of Indian constitution General knowledge

https://www.youtube.com/stream?v=BcbgeqD4xSs

Important Questions on Fundamental Rights For Government job exams

भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन हैै?

 भाग 3 में 

भारतीय संविधान के किस अनुछेद में मौलिक अधिकारों का उल्लेख है?

 अनुछेद 12 से 35 तक

मूल संविधान में मौलिक अधिकार कितने थे?

07

वर्तमान में संविधान में मौलिक अधिकार कितने हैं?

 06

कौन-कौन से अधिकारों को संविधान के मौलिक अधिकारों से हटा दिया गया है?

 अनुच्छेद 19 f संपत्ति रखने की स्वतंत्रता का अधिकार तथा

अनुच्छेद 31 संपत्ति के अधिकार को सविधान से हटा दिया गया है, संविधान के 44में संसोधन वर्ष 1978 द्वारा।

 भारतीय मौलिक अधिकारों को और किन किन नामों से जाना जाता है?

 भारतीय मौलिक अधिकारों को भारत का अधिकार पत्र तथा मूल अधिकारों का जनक भी माना जाता है।

 भारतीय मौलिक अधिकारों को भारत का मैग्ना कार्टा भी कहते हैं।

1215 में इंग्लैंड की महारानी द्वारा मजदूरों को कुछ अधिकार  प्रदान किए गए थे जिन्हें मैग्ना कार्टा कहा जाता है।

भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार किस देश से लिए गए हैं? 

अमेरिका से 

भारत में मौलिक अधिकारों की मांग सर्वप्रथम कब और किसने की थी?

 सन 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा मौलिक अधिकारों की मांग की गई थी।

 मौलिक अधिकारों का प्रारूप पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तैयार किया था 

भारतीय संविधान में 6 मौलिक अधिकार प्रदान किए हुए हैं और जिन्हें याद रखने की बड़ी ही आसान ट्रिक है 

सास्वत शोध संवैधानिक है

सा से समानता का अधिकार अनुच्छेद 16 से 18 में वर्णन है

स्वत  से स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 19 से 22 में वर्णन है 

श से शोषण के विरुद्ध अधिकार अनुच्छेद 23 से 24 में वर्णन है 

ध से धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 25 से 28 तक इन का उल्लेख है 

सं से संस्कृति और शिक्षा का अधिकार अनुछेद 29 व 30 में इनका उल्लेख है और सर्वप्रथम शिक्षा का अधिकार प्रशा देश में लागू किया गया

वैध से संविधानिक उपचारों का अधिकार

 चीन ने सर्वप्रथम सन् 612 में परीक्षा नीति को लागू कर दिया था।

अनुच्छेद 32 व अनुच्छेद 256 में न्यायालय में डाली गई रीटों का वर्णन है