Know About 27 August की प्रमुख घटनाएं, जन्मदिन, और इतिहास

Author:

Check information of dry fruit 27 August की प्रमुख घटनाएं, जन्मदिन, और इतिहास from food section on e akhabaar.

भारत और विश्व के इतिहास में 27 अगस्त का अपना एक खास स्थान है। 27 अगस्त को भारत और विश्व में कई महत्वपूर्ण घटनाएँ घटित हुईं, जिनका जिक्र आज भी इतिहास के पन्नों में किया जाता है। आज 27 अगस्त के दिन देश और दुनियाँ की कुछ महत्वपूर्ण बातें निम्नलिखित हैं-

  • 27 अगस्त 1604 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में ‘आदि गुरु ग्रंथ साहिब’ की प्रतिस्थापना की गई।
  • 27 अगस्त 1781 में ‘हैदर अली’ ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ ‘पल्लीलोर का युद्ध’ लड़ा गया।
  • 27 अगस्त 1870 में भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में ‘श्रमजीवी संघ’ की स्थापना की गई।
  • 27 अगस्त 1907 में ‘क्रिकेट के सूरमा’ Sir Donald George Bradman का जन्म हुआ।
  • 27 अगस्त 1939 में Jet Engine वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी।
  • 27 अगस्त 1950 में टेलिविज़न की दुनिया के इतिहास में आज ही के दिन BBC (British Broadcasting Corporation) ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया।
  • 27 अगस्त 1962 में NASA ने Mariner 2 स्‍पेस मिशन लांच किया।
  • 27 अगस्त 1972 में भारतीय Professional Wrestler और Lifter ‘दलीप सिंह राणा’ उर्फ Great Khali का जन्म हुआ।
  • 27 अगस्त 1976 में भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल ‘जी अली राम’ मिलिट्री नर्सिंग सेवा (AMC-Army Medical Corps) की निदेशक नियुक्त हुई।
  • 27 अगस्त 1976 में भारतीय पार्श्वगायक ‘मुकेश’ का निधन 27 अगस्त 1976  को हुआ।
  • 27 अगस्त 1979 में ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अन्तिम वाइसराय Lord Mountbatten का निधन हुआ।
  • 27 अगस्त 1982 में ‘माता आनंदमयी’ का निधन हुआ।
  • 27 अगस्त 1991 में Moldova ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की।
  • 27 अगस्त 1999 में ‘सोनाली बनर्जी’ भारत की प्रथम महिला Marine Engineer बनीं।
  • 27 अगस्त 2003 में 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद ‘मंगल’ पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।
  • 27 अगस्त 2003 में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दोनों देशों को लेकर पहली बार 6 पक्षीय वार्ता हुई।
  • 27 अगस्त 2004 में वित्तमंत्री ‘शौकत अजीज’ पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री चुने गये।
  • 27 अगस्त 2006 में भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक ‘ऋषिकेश मुखर्जी’ का निधन 27 अगस्त 2006 को हुआ।
  • 27 अगस्त 2008 में झारखण्ड मुक्तिमोर्चे के प्रमुख ‘शिबु सोरेन’ ने झारखण्ड के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
  • 27 अगस्त 2008 में सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिश ‘ए.के. माथुर’ को सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया।
  • 27 अगस्त 2009 में ‘बहुजन समाज पार्टी’ (BSP) की अध्यक्ष ‘सुश्री मायावती’ को पुनः अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुन लिया गया, उल्लेखनीय है कि दल के संस्थापक ‘कांशीराम’ के उपरान्त वे लगातार इस पद पर बनी हुयी हैं।

Comment your query about 27 August की प्रमुख घटनाएं, जन्मदिन, और इतिहास below