Know About 28 August की प्रमुख घटनाएं, जन्मदिन, और इतिहास

Author:

Check information of dry fruit 28 August की प्रमुख घटनाएं, जन्मदिन, और इतिहास from food section on e akhabaar.

भारत और विश्व के इतिहास में 28 अगस्त का अपना एक खास स्थान है। 28 अगस्त को भारत और विश्व में कई महत्वपूर्ण घटनाएँ घटित हुईं, जिनका जिक्र आज भी इतिहास के पन्नों में किया जाता है। आज 28 अगस्त के दिन देश और दुनियाँ की कुछ महत्वपूर्ण बातें निम्नलिखित हैं-

  • 28 अगस्त 1521 में Turkey के सुल्तान ‘सुलेमान प्रथम’ के सैनिकों ने Belgrade पर कब्जा किया।
  • 28 अगस्त 1600 में मुग़लों ने अहमदनगर पर कब्जा किया।
  • 28 अगस्त 1845 में प्रसिद्ध पत्रिका Scientific American का पहला संस्करण छपा।
  • 28 अगस्त 1858 में उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश Sir William James Herschel का जन्‍म हुआ।
  • 28 अगस्त 1896 में प्रसिद्ध उर्दू शायर ‘फ़िराक़ गोरखपुरी’ का जन्‍म हुआ।
  • 28 अगस्त 1904 में कलकत्ता से बैरकपुर तक प्रथम Car Rally का आयोजन हुआ।
  • 28 अगस्त 1913 में भोपाल सियासत की राजकुमारी एवं भारत की पहली महिला पायलट ‘आबिदा सुल्तान’ का जन्‍म हुआ।
  • 28 अगस्त 1914 में First World War की शुरुआत हुई।
  • 28 अगस्त 1916 में First World War में इटली ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
  • 28 अगस्त 1922 में जापान, साइबेरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने पर सहमत हुआ।
  • 28 अगस्त 1926 में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल रहे ‘टी. वी. राजेश्वर’ का जन्‍म हुआ।
  • 28 अगस्त 1928 में भारत के प्रसिद्ध सितार वादक ‘विलायत ख़ाँ’ का जन्‍म हुआ।
  • 28 अगस्त 1928 में ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) के भूतपूर्व अध्यक्ष एम.जी.के. मेनन का जन्‍म हुआ।
  • 28 अगस्त 1929 में प्रसिद्ध आधुनिक साहित्यकार ‘राजेंद्र यादव’ का जन्‍म हुआ।
  • 28 अगस्त 1932 में चर्चित लेखिका, ‘सुमित्रानंदन पंत’ की मानस पुत्री ‘सरस्वती प्रसाद’ का जन्‍म हुआ।
  • 28 अगस्त 1956 में इंग्‍लैड ने ऑस्‍ट्रेलिया को हटाकर ‘एशेज’ पर कब्‍जा जमाया।
  • 28 अगस्त 1966 में अभिनेता ‘सुनील दत्त’ की पुत्री ‘प्रिया दत्‍त’ का जन्‍म हुआ।
  • 28 अगस्त 1972 में साधारण बीमा कारोबार राष्ट्रीयकरण बिल पारित किया गया।
  • 28 अगस्त 1984 में सोवितय संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
  • 28 अगस्त 1986 में ‘भाग्‍यश्री साठे’ शतरंज में ग्रैंडमास्‍टर बनने वाली पहली महिला बनी।
  • 28 अगस्त 1990 में ईराक ने कुवैत को अपना 19वाँ प्रान्त घोषित किया।
  • 28 अगस्त 1992 में श्रीलंका के ‘मुथैया मुरलीधरन’ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने Test Career की शुरूआत की।
  • 28 अगस्त 1996 में इंग्लैंड के Prince Charles और उनकी पत्नी Diana ने औपचारिक तौर पर तलाक लिया।
  • 28 अगस्त 2006 में दुनिया की सबसे बड़ी Maria Esther De Capovilla का निधन हुआ।
  • 28 अगस्त 2008 में ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ ने 1999 और 2000 के सभी नोटों को प्रचलन से हटाने का निर्णय किया।
  • 28 अगस्त 2008 में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मैगजीन Forbes ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘मायावती’ को दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल किया।
  • 28 अगस्त 2008 में Barack Obama पहले अफ्रीकी अमरीकी बने, जिनका नाम अमरीका की एक बड़ी पार्टी ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में पेश किया।

Comment your query about 28 August की प्रमुख घटनाएं, जन्मदिन, और इतिहास below