Learn Use of Will have (Will have to का प्रयोग)

Check Use of Will have (Will have to का प्रयोग) from English Grammar article section on e akhabaar

Use of Will have

Use of Will have / Will have to का प्रयोग / Shall Have To और Will Have To के प्रयोग / Use Of Shall Have To And Will Have To

यहाँ पर हम सीखेंगे कि verb “to have” के साथ infinitive का प्रयोग सकैसे करते हैं. Infinitive का मतलब होता है “to + verb” जैसे- to go, to eat, to learn, to run, to beat आदि। आप इस तरह के sentences को इंग्लिश में तब तक translate नहीं कर पाओगे जब तक आपको shall have to तथा will have to के बारे में जानकारी नहीं होगा।  

पहचान : ना होगा , ना पड़ेगा

Rule : Sub + will have to + V1+ Obj

जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया (verb) के साथ “ना होगा, ना पड़ेगा” आदि लगा रहे तो ऐसे वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने के लिए वाक्य के कर्ता (subject) के अनुसार shall have to तथा will have to का प्रयोग किया जाता है।

जैसे- मुझे जाना होगा, तुम्हे खाना पड़ेगा, राधा को नाचना होगा, तुम्हे दवा खाना पड़ेगा आदि। 

नीचे दी गयी सारणी में हम देखेंगे कि किन subject के साथ shall have to का प्रयोग होता है और किनके साथ will have to का। I (मैं), we (हम, हम लोग) के साथ Shall have to का प्रयोग तथा बाकि सभी subject जैसे He, she, they, you, name के साथ will have का प्रयग किया जाता है.

Person

Singular

Plural

1st Person

I shall have to play.

मुझे खेलना होगा।

We shall have to play.

हमे खेलना होगा।

2nd Person

You will have to play.

आपको खेलना होगा।

You will have to play.

आपलोगो को खेलना होगा।

3rd Person

He / She / It / Ram will have to play.

उसे/राम को खेलना होगा।

They / The boys will have to play.

उन्हें/लडको को खेलना होगा।

Affirmative (साधारण वाक्य)

  • मुझे यह काम कल करना होगा / मुझे यह कम कल करना पड़ेगा |
  • I will have to do this work tomorrow.
  • उसे आज यहाँ आना होगा |
  • He will have to come here today.
  • बच्चों को क्लास में अंग्रेजी बोलनी होगी |
  • The children will have to speak english in class.

Negative (नकारात्मक वाक्य)

  • मुझे उसको रुपये नहीं देने होंगे |
  • I will not have to give money.
  • बच्चों को यह कविता याद नहीं करनी होगी |
  • The children will not have to memorize this poem.
  • हमें उससे कुछ नहीं पूछना होगा |
  • We will not have to ask him anything.

Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

  • क्या उसे मेरे भाई से बात करनी होगी ?
  • Will he have to talk to my brother?
  • हमें इन सवालों का जवाब क्यों देना होगा ?
  • Why will we have to answer these question?
  • मुझे इसके लिए क्या करना होगा ?
  • What will I have to do for this ?

Use of Will have

कुछ अन्य उदाहरण

  • मुझे पढना होगा। I shall have to read.
  • रमेश को पढना पड़ेगा। Ramesh will have to read.
  • उसे बाजार जाना होगा। He will have to go to the market.
  • रमेश को खाना खाना पड़ेगा। Ramesh will have to eat food.
  • मुझे पानी पीना होगा। I will have to drink water.
  • राधा को दवा खानी पड़ेगी। Radha will have to eat medicine.
  • तुम्हे पत्र लिखना होगा। You will have to write a letter.
  • बिद्यार्थी को कड़ी मेहनत करनी होगी। Students will have to do hard work.
  • हमे गरीबो की सेवा करनी पड़ेगी। We shall have to serve the poor.
  • आप लोगो को परीक्षा देना होगा। You shall have to take an exam.
  • राजू और रमेश को दिल्ली जाना पड़ेगा। Raju and Ramesh will have to go to Delhi.
  • तुम्हे यह काम करना होगा। You will have to do this work.
  • उन्हें रोज अभ्याश करना पड़ेगा। They will have to practice daily.

इसे भी पढ़ें: Would Have to का प्रयोग

Post your comments about Use of Will have (Will have to का प्रयोग) below.