Check खटमल भगाने की दवा, उपाय और घरेलू तरीके – Home Remedies for Bed Bugs in Hindi from Lifestyle Tips article section on e akhabaar
पूरे दिन काम करने के बाद हर व्यक्ति रात को चेन की नींद सोना पसंद करता है। लेकिन बिस्तर पर खटमल परेशान करने लगे तो, पूरी नींद खराब हो जाती है। दरअसल जैसे ही आप रात को सोते है, खटमल बिस्तर के किनारों से निकल कर आपका खून चूसने लगा जाते है। जिस कारण सुबह उठकर आपकी त्वचा पर लाल निशान देखने को मिलते है। एक बार बिस्तर पर खटमल हो जाए तो इनसे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज हम आपको खटमल से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।
खटमल काटने से काफी ज्यादा तकलीफ होती है। यह न केवल बिस्तर बल्कि सोफे, बक्से, कपड़ों आदि में भी देखने को मिलते है। खटमल काटने से खुजली, त्वचा पर चकत्ते, लाल निशान और फफूले होने लग जाते है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग बहुत से उपाय करते है। बाजारों से खटमल मरने की दवा लाते है। जिसमें से कुछ दवा कारगर साबित भी होते है। लेकिन कुछ दवा काम नहीं करती है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे ऐसे है जिनसे जल्द और आसानी से खटमल भगाए जा सकते है।
खटमल क्या है? What is Bad Bugs in Hindi?
खटमल छोटे परजीवी होते है। जो बिस्तर और गद्दों पर पनपते है। ये एक इंच लंबे और चपटे आकर के होते है। ये लाल भूरे रंग के होते है। ये इंसानों का खून पीकर जिंदा रहते है। खटमल ज्यादातर रात को सक्रिय होते है। ऐसा माना जाता है कि खटमल महीने में एक बार खाकर भी जिंदा रह सकते है। एक मादा खटमल अपने पूरे जीवनकाल में 200 से 400 तक अंडे देती हैं।
खटमल भगाने के घरेलू नुस्खे – Khatmal Bhagane ke Gharelu Nuske in Hindi
1) नीम से खटमल दूर करने का उपाय – Neem se khatmal dur karne ka upay
नीम और इसके तेल से खटमल दूर करने में काफी मदद मिलती है। नीम की पत्तियों में माइक्रोबियल और औषधि गुण पाया जाता है। जो सभी कीड़ों को मरने के लिए सक्षम माना जाता है।
कैसे करें उपयोग:
• नीम की पत्तियों को खटमल के छुपने के स्थान पर रख दे। नीम की खुशबू से खटमल भाग जाते है।
• नीम के तेल में पानी और डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर इस मिश्रण को खटमल के स्थान बेड, फर्नीचर आदि में छिड़काव करें।
• इसके अलावा नीम को पतियों को पानी में उबाल लें, फिर नहाते समय इस पानी को नहाने वाले पानी में मिला दे। इससे खटमल आपके पास नहीं आते है।
2) पुदीने से खटमल मारने का उपाय – Pudina se Khatmal maarne ka Upay in Hindi
पुदीना खटमल मारने का एक प्राकृतिक उपाय हैं। कीड़े पुदीने की गंध से मर जाते है। जिनमे खटमल भी शामिल है। खटमल भी पुदीने की गंध बिलकुल भी सहन नहीं कर पाते है। पुदीने के तेल से भी खटमल मर जाते है।
कैसे करें उपयोग:
• पुदीने की तीन चार पत्तियां बिस्तर के पास रख दे, कुछ दिनों बाद इन्हे साफ करके नई पत्तियां रखें।
• पुदीने की पत्तियों को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर, उन्हे पीस लें, फिर उन जगहों पर डालें जहां खटमल है।
• पुदीने को पीसकर छोटी छोटी पन्नियों में डालकर इसे बिस्तर के गद्दे के नीचे भी रख सकते है।
• आप चाहे तो पुदीने का तेल या उसे पीसकर अपने शरीर में भी लगा सकते है।
3) टी ट्री ऑयल से खटमल भगाने का तरीका – Tea Tree Oil se Khatmal bhagne ka tarika
टी ट्री ऑयल कीड़े मारने के लिए बेहद कारगर साबित है। टी ट्री ऑयल में एंटीबॉयोटिक, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटीवायरस गुण होते है। जो खटमल भगाने के लिए बेहद प्रभावी होते है। यह तेल खटमल फैलने की समस्या भी दूर करता है। यह बैक्टीरिया संक्रमण से भी बचाता है।
कैसे करें उपयोग:
• सबसे पहले टी ट्री ऑयल में थोड़ा सा पानी मिला लें।
• फिर इस मिश्रण को स्प्रे करने वाली बॉटल में डाल दे।
• इसके बाद इसे घर के कोने कोने और खटमल वालें स्थानों पर स्प्रे करें।
• ऐसा रोजाना करें, जब तक खटमल पूरी तरह से ना मर जाए।
4) बेकिंग सोडा का उपयोग खटमल भगाने के लिए – Baking Soda Khatmal Bhagane ke liye
बेकिंग सोडा से खटमल आसानी से मारे जा सकते है। बेकिंग सोडा से खटमल के अंदर का मॉइश्चर खत्म हो जाता है। जिस वजह से खटमल सूखकर कमजोर पड़ जाते है। और आसानी से मर जाते है।
कैसे करें उपयोग:
• बेकिंग सोडा को घर के बिस्तर, फर्नीचर, कोनों और परदों पर अच्छी तरह डाल दें। एक हफ्ते बाद वैक्यूम क्लीनर से अच्छी तरह साफ करें। ध्यान रहे एक भी खटमल या अंडा छूट न पाएं। ऐसा 3 या 4 हफ्तों तक करते रहें।
5) लौंग का तेल इस्तेमाल खटमल भगाने के लिए – Loung (Clove) Oil Khatmal Bhagane ke liye
लौंग का तेल कीड़ों को मारने में बेहद मददगार साबित है। लौंग के तेल से खटमल से जल्दी छुटकारा मिल सकता है। लौंग की गंध खटमल को जीने नहीं देती, जिससे वह जल्दी मर जाते है।
कैसे करें उपयोग:
• गुनगुने पानी में लौंग का तेल मिलाकर इसे स्प्रेट वाली बॉटल में डाल दें।
• अब इस मिश्रण का छिड़काव इन स्थानों पर करे, जहां खटमल होते है।
6) वैक्यूम क्लीनर की सहायता से खटमल दूर करने का उपाय – Vaccum Cleaner for Bed Bugs in Hindi
खटमल से छुटकारा पाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। वैक्यूम क्लीनर से पूरे घर की अच्छे से सफाई कर लें। वैक्यूम क्लीनर से फर्नीचर, परदों, चादर, गद्दे, कार्पेट, पायदान आदि की सफाई कर लें। इससे खटमल आसानी से खींच जाते है। ध्यान रहे कि वैक्यूम से खटमल खींचने के बाद उन्हें निकलकर घर से कहीं दूर ऐसी जगह फेंक दे। जहां से वो वापस न आ सके।
7) लाल मिर्च, अदरक और ऑरिगेनो से खटमल मारने का तरीका – Lal Mirch, Adrak, aur Oregano se Khatmal Maarne ka Tarika
खटमल मारने का या तरीका काफी फायदेमंद होता है। लाल मिर्च की गंध से खटमल विचलित हो जाते है। जिससे वह जल्दी मर जाते हैं।
कैसे करें उपयोग:
• सबसे पहले अदरक को बारीक पीस लें, फिर लाल मिर्च, पिसा अदरक और ऑरिगेनो तेल को किसी बर्तन में डालकर उसमें पानी मिलाकर अच्छे से मिला लें।
• फिर इसे थोड़ी देर गर्म करने के बाद स्प्रे बॉटल में डालकर पूरे घर में खटमल वालें स्थानों पर छिड़काव करें।
खटमल से बचने के कुछ और उपाय – Other Tips for Bed Bugs in Hindi
• घर के कोने कोने को वैक्यूम क्लीनर से अच्छी तरह साफ करें।
• यात्रा से लौटते ही अपने कपड़ों को गर्म पानी से धोएं, और अपने समान की अच्छी तरह जांच कर लें।
• अपने कपड़ों को चादरों को गर्म पानी में धोया करे।
• हफ्ते में एक या दो बार बेड कवर और पिलो कवर को बदलना चाहिए।
• समय समय पर गद्दों और चादरों को धूप दिखानी चाहिए।
• कई लोग बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं। यह बिल्कुल गलत हैं बिस्तर पर खाना खाने से कवर जल्दी गंदा होता है। और सेहत के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है।
• खटमल वालें स्थानों पर और फर्नीचर पर मिट्टी के तेल का छिड़काव करें। ऐसा करने से खटमल आसानी से बाहर आ जाते हैं। फिर आप खटमल को आसानी से मार सकते है।
जैसा कि हमने आपको खटमल को मारने के घरेलू उपाय बताएं है। आशा है इन उपायों से आप खटमल से छुटकारा पा सकेंगे। इसके अलावा आपको साफ सफाई पर भी ज्यादा ध्यान देना होगा। यदि ज्यादा खटमल है तो आप दवा भी ले सकते है।
फटे होठों से जुड़े पूछे जाने वाले कुछ सवाल
प्रश्न – खटमल काटने पर क्या करे?
उत्तर – खटमल काटने से खुजली होने लगती है। जिससे बचने के लिए बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक गाड़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को प्रभावी स्थान पर कम से कम एक घंटे तक लगा रहने दें।
प्रश्न – खटमल क्या खाता है?
उत्तर – खटमल एक परजीवी कीट है। जो इंसानों का खून चूसकर जीवित रहता है। इनका भोजन ही मनुष्य का खून होता है। यह ज्यादातर बिस्तर पर पाएं जाते है। यह लाल और भूरे रंग के होते है।
प्रश्न – घर पर खटमल होने से क्या होता है?
उत्तर – घर पर खटमल होने से शरीर पर रसेस और लाल निशान, खुजली आदि होती है। कभी कभी शरीर से बदबू भी आने लगती है। घर का वातावरण दोषित रहता है।
अन्य फायदे भी पढ़े –
Post your comments about खटमल भगाने की दवा, उपाय और घरेलू तरीके – Home Remedies for Bed Bugs in Hindi below.