Read DigiBoxx Kya hai – DigiBox क्या है ? 2023 DigiBox पर अपना डाटा कैसे अपलोड करे ?

Check DigiBoxx Kya hai – DigiBox क्या है ? 2023 DigiBox पर अपना डाटा कैसे अपलोड करे ? from Technical help article section on e akhabaar

DigiBoxx Kya hai, DigiBox क्या है, DigiBox पर अकाउंट कैसे बनाये, DigiBoxx क्या है Download कैसे करें, India का पहला Cloud Storage DigiBoxx क्या है,

हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हु की DigiBoxx Kya Hai और DigiBoxx Par Account Kasie Banaye और DigiBoxx का उपयोग क्या है और ये फ्री है या फिर चार्ज देना होता है ये सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाला हु तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Digiboxx एक भारत सरकार ने मेकिंग इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत इस वेबसाइट की शुरुवात की है पिछले साल भारत ने बहुत सारी चीनी वेबसाइट और एप्प को बैन कर दिया था इसके बाद सरकार ने अपनी खुद की बनायीं हुई फ्री क्लाउड सर्विस देने का निर्णय लिया इसके बाद Digiboxx का निर्माण कर इस पर काम शुरू किया।

DigiBoxx Kya Hai ?

DigiBoxx Kya Hai : Digiboxx एक प्रकार का डाटा स्टोरेज वेबसाइट है जिसे हम टेक्निकल की दुनिया में Cloud Storage भी कहते है इस वेबसाइट पर सभी लोग अपनी डाटा को सुरक्षित रख सकते है इस वेबसाइट से आप मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी की मदद से किसी के साथ भी फाइल शेयर कर सकते है बिना किस शुल्क के यह वेबसाइट बहुत सी सर्विस फ्री में देती है।

Digiboxx में आप अपना सभी प्रकार के डाटा को सेव करके रख सकते है यह पूरी तरह से सेफ है क्युकी यह क्लाउड स्टोरेज भारत सरकार के द्वारा बनाया गया है आपकी सभी जानकारी केवल देश में ही होगा इस पर आपने सभी फोटो , वीडियो , कॉन्टैक्ट डिटेल्स और अपने सभी जरुरी कागजात इसमें सेव करके रख सकते है ताकि जरुरत पड़ने पर आप ऐसे कभी भी कही से भी देख और डाउनलोड कर सकते है।

इसको आप केवल लैपटॉप या फिर मोबाइल में वेब ब्राउज़र की मदद से भी चला सकते है तभी आप इसका उपयोग कर सकते है इसका निर्माण केवल भारत की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए किया गया है साथ में अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है तो आप उसमे App को डाउनलोड करके भी उसका उपयोग कर सकते है।

Feature of Digiboxx – डिजिबॉक्स की विशेषता

DigiBoxx का इस्तेमाल करने से बहुत बड़ा फायदा है क्युकी ये भारत देश कि खुद कि क्लाउड स्टोरेज है आपका डाटा अपने देश में सुरक्षित है और इसके व्यक्तिगत और बिज़नेस के तौर पर अलग अलग फायदे हैDigiBoxx की खुबिया या फिर विशेषता क्या क्या है वो हमने नीचे दी हुयी।

DigiBoxx के व्यक्तिगत फायदे

  • Digiboxx भारत की खुद की बनायीं हुयी क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज है जिस पर हम पूरा भरोसा कर सकते है।
  • DigiBoxx पर आपको 20GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज है जिसका किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है।
  • DigiBoxx पर आप मैक्सिमम फाइल की साइज 2GB तक अपलोड कर सकते है।
  • DigiBoxx में अधिक स्टोरेज की भी सुविधा है जिसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होगा लेकिन बाकि से बहुत ही सस्ता है।
  • इसके बाद आप 30 रुपये प्रति माह देकर आप 2TB तक का स्टोरेज आप ले सकते है।
  • इसमें आपके लिए Unlimited का भी प्लान मौजूद है जिसके लिए आपको टीम से बात करनी होगी।
  • सबसे अच्छी बात ये है की ये एक सेफ और सिक्योर क्लाउड स्टोरेज है।
  • इस पर आप अपने सभी दस्तावेज अलग अलग फॉर्मेट में जैसे कि PDF , PPT , DOC , EXCELL , MP3 , MP4 आदि सभी फाइल अपलोड कर सकते है।

DigiBoxx के बिज़नेस स्तर पर फायदे

  • आप इस पर डिजिटल डाटा बना सकते है जिसमे आप अपने ऑफिस और बिज़नेस से सम्बंधित सभी दस्तावेज को सुरक्षित रख सकते है।
  • DigiBoxx में आपको बहुत से अलग अलग पोर्टफोलिओ का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसमे आप अपने अनुसार फाइल बना कर रख सकते है जैसे कि कस्टम , वर्कफ़्लो आदि।
  • आप इसे कही से भी बहुत ही आसानी से एक्सेस कर सकते है और किसी के साथ भी शेयर कर सकते है।
  • आप अपने ऑफिस के सभी प्रकार के डाटा कर्मचारियों द्वारा के उपयोग में आने वाला डाटा आप बहुत आसानी से शेयर और मैनेज कर सकते है।

DigiBoxx किस देश की कंपनी है ?

Digiboxx भारत की सरकार के द्वारा बनाया गया है और ऐसे निति आयोग ने लांच किया था इसकी वेबसाइट पर अपलोड होने वाले सभी डॉक्यूमेंट और फाइल भारत के सर्वर में सुरक्षित रहेगा और वैसे तो ये भारत की अपनी बनायीं हुयी क्लाउड स्टोरेज वेबसाइट है इसप्रकार से ये भारतीय कंपनी है।

DigiBoxx स्टोरेज की कीमत कितनी है – Price of Digiboxx Storage

DigiBoxx में अलग अलग प्राइस और प्लान है वो आप पर निर्भर करता है की आपको कितना स्टोरेज और किस कार्य के लिए चाहिए इसमें आपको फ्री और शुल्क के साथ भी प्लान मौजूद है तो चलिए जानते है की DigiBoxx में कितने प्रकार का प्लान है इनके शुल्क कितने है और खाशियत क्या क्या है।

#1 Free User

अगर आप इसके फ्री में इस्तेमाल करना चाहते है तो आप Free User का प्लान सेलेक्ट कर सकते है इसमें आपको केवल 1 यूजर एक्सेस मिलेगा साथ में 20 तक ही आपको क्लाउड स्टोरेज मिलेगा और इसमें आप मैक्सिमम 2GB की फाइल ही अपलोड कर सकते है साथ में आपको इसमें SSL सिक्योर , जीमेल इंटीग्रेशन , रियल टाइम कलाब्रेशन और वेब प्रीव्यू जैसी सुविधा फ्री में उपलब्ध है।

DigiBoxx Kya hai

#2 For Individuals/Freelancers

इस प्लान के अंतर्गत आपको सबसे पहले तो शुल्क देना है जो की हर माह 30 रुपये के हिसाब से होगा। लेकिन इसमें सबसे खास बात ये है की आपको इसमें स्टोरेज 2TB तक दिया जायेगा और आप इसमें 10GM तक का फाइल बहुत आसानी से अपलोड कर सकते है यह प्लान भी सिंगल यूजर के लिए है और साथ में आपको SSL सिक्योर्ड , जीमेल इंटीग्रेशन , रियल टाइम कलाब्रेशन और वेब प्रीव्यू जैसी सुविधा का भी लाभ मिलेगा।

DigiBoxx Kya hai

#3 SMBs

अगर आप बिज़नेस करते है और अपने बिज़नेस के लिए क्लाउड स्टोरेज खरीदना चाहते है तो ये प्लान आपके लिए बहुत ही टिफ़ायती है इसके लिए आपको केवल हर माह 999 रूपए शुल्क देना है और साथ में आपको 25TB स्टोरेज मिलेगा जिसमे आप अपने ऑफिस के सभी दस्तावेज सुरक्षित रख सकते है। इसमें आपको 500 यूजर का एक्सेस मिलता है और साथ में इसमें भी आप 10GB तक की फाइल आप बहुत आसानी से अपलोड कर सकते है।

DigiBoxx Kya hai

इसके अलावा आपको बहुत से अलग अलग टूल भी दिए जायेंगे जिनकी मदद से आपको सभी फाइल को मैनेज करने में आसानी होगी इसमें कई सारी अलग सुविधाएं भी होंगी जैसे की ऑटोमेटेड बैकअप , यूजर मैनेजमेन्ट , एबिलिटी टू सेफ फाइल शेयर एक्सपायरी और प्लेटफार्म ट्रेनिंग जैसे कई सुविधाएं आपको मिलने वाली है।

#4 For Enterprises

इस प्लान में रेट के बारे में कुछ भी लिखा नहीं है अगर आप शुल्क के बारे में पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको Digiboxx की टीम से संपर्क करना होगा इसमें कोई स्टोरेज की कोई सीमा नहीं है यानि की आप अनलिमिटेड डाटा स्टोर कर सकते है इस प्लान को लेने पर आपको बहुत से नए फीचर भी आपको दिए जायेंगे।

DigiBoxx Kya hai

इसमें आपको 500 से ज्यादा यूजर की सुविधा के साथ साथ नो मैक्स साइज फाइल की भी सुविधा मिल जाता है यानि की आप अधिक से अधिक GB की फाइल को अपलोड कर सकते है साथ में ऑन प्राइम इंस्टालेशन , ट्रेनिंग , एडवांस रियल टाइम कोलब्रेशन आदि जैसी सुविधाएं भी इसमें शामिल है।

Digiboxx Par Account Kaise Banaye -डिजिबॉक्स पर अकाउंट कैसे बनाये ?

Digiboxx पर अकाउंट बनाना काफी आसान है और इसका उपयोग करना उतना ही सरल है अकाउंट बनाने के लिए आपको Digiboxx के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और नीचे दिए गए स्टेप को साथ में फॉलो भी करना है।

Step #1 सबसे पहले आप Digiboxx की वेबसाइट को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल की मदद से ओपन कर लेंगे।

Step #2 इसके बाद DigiBoxx के होम पेज पर आपको Signup के बटन पर क्लिक कर देना है

Step #3 अब आपके सामने नया पेज खुल के आ गया है जो की DigiBoxx के प्लान के बारे में है उसमे से आपको किसी एक प्लान का चुनाव करना है।अगर आप फ्री वाले प्लान को चुन रहे है तो नीचे join का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।

DigiBoxx Kya hai

Step #4 इसके बाद आपके सबने Registration का पेज खुल के सामने आ जायेगा जिसमे आपसे केवल आपके व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएगी वो सभी जानकारी आप उसमे Step By Step भर देना है।

Step #5 इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और OTP भर कर Term And Condition पर क्लिक करके confirm के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद फिर से आपकी सभी जानकारी Preview होगा एक फिर से आप अपनी सभी जानकारी चेक करके Complete ।Registration के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step #6 इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा Digiboxx की तरफ से जिसमे आपकी आईडी और पासवर्ड होगा और जिसकी मदद से आप इस वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे।

DigiBoxx Mobile App कैसे डाउनलोड करे ?

अगर आप DigiBoxx के रेगुलर उपयोग करने वाले उपभोक्ता है तो आपके सबसे अच्छा और आसान तरीका है की आप Digiboxx का अप्प डाउनलोड कर ले लेकिन उसके लिए आपके पास एंड्राइड फोन होना बहुत जरुरी है इस अप्प को आप एंड्राइड फ़ोन और एप्पल की दोनों वर्शन में उपलब्ध है।

नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप अप्प को डाउनलोड कर सकते है।

ऊपर दिए गए लिंक की मदद से आप अपने एंड्राइड फ़ोन और एप्पल में फ़ोन में डाउनलोड करके आपको एक अकाउंट बनाना है जैसे हमने ऊपर प्रोसेस बताया है की अकॉउंट कैसे बनाएंगे इसके बाद आप अप्प में लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की DigiBoxx Kya hai इस पोस्ट में DigiBoxx Kya hai से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।

अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind

FAQ

DigiBoxx Kya hai ?

DigiBoxx एक प्रकार का क्लाउड स्टोरेज वेबसाइट है जिसकी मदद से हम अपनी सभी जानकारी को वह पर सुरक्षित रखते है।

DigiBoxx को किसने लांच किया ?

DigiBoxx एक भारतीय वेबसाइट है जिसे भारत सरकार के नीति आयोग ने लांच किया है।

DigiBoxx में हम कितने GB का डाटा फ्री में उपयोग कर सकते है ?

जैसा की आपको बता दे की आप इसमें केवल 20GB का तक ही डाटा फ्री में रख सकते है।

Digiboxx की प्राइस क्या है ?

इसमें कई प्रकार के प्लान है और ये 30 रुपये के प्रतिमाह शुल्क के साथ शुरू होता है।

Post your comments about Website DigiBoxx Kya hai – DigiBox क्या है ? 2023 DigiBox पर अपना डाटा कैसे अपलोड करे ? below.