Read Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare 2023 गूगल पे से ट्रेन टिकट कैसे बुक करे ?

Check Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare 2023 गूगल पे से ट्रेन टिकट कैसे बुक करे ? from Technical help article section on e akhabaar

Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare, गूगल पे से ट्रेन टिकट कैसे बुक करे, train ticket booking, Tatkal Train Ticket Booking, How to Book train ticket in Google Pay, IRCTC train ticket booking, Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare, Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare

Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare : हेल्लो दोस्तों अगर आप भी अभी तक रेलवे स्टेशन के चक्कर लगा कर परेशान हो गए है और आपकी टिकट बुक नहीं हो रही है या फिर आप को समय नहीं मिल पा है रेलवे रिजर्वेशन काउंटर तक जाने का तो आज मै आपको बहुत आसान तरीका बताने वाला हु जिसकी मदद से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल की मदद से ही ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है।

दोस्तों अगर आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है और आपके मोबाइल में इंटरनेट की भी सुविधा है तो ये आपके लिए ट्रेन की टिकट बुक करना बहुत आसान है आज हम आपको Google Pay के माध्यम से ट्रेन की टिकट बुक करना सिखाएंगे इस पोस्ट में अब बहुत से लोग सोच रहे है की Google Pay Se Train ticket kaise book Kare इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

वैसे तो Google Pay एक UPI ऐप्प है लेकिन इसमें ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा भी उपलब्ध है Google App लगभग सभी लोगो के फ़ोन में आपको उपलब्ध मिल जायेगा अगर आपने अभी तक इनस्टॉल नहीं किया है तो आपको इनस्टॉल कर लेना चाहिए क्युकी इस ऐप्प से केवल ट्रेन टिकट ही नहीं बल्कि आप बहुत से ऑनलाइन काम अपने फोन पे ही कर सकते है।

Google Pay पर ट्रेन टिकट कैसे बुक करें और बुक करने का प्रोसेस क्या है ये सभी आपको मै इस पोस्ट में स्टेप में बताने वाला हु तो निचे दिए गए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तभी आप सिख पाएंगे की ट्रेन टिकट कैसे बुक करें।

Google Pay से ट्रेन टिकट बुक करने के क्या फायदे है

अगर आप Google Pay के माध्यम से ट्रेन की टिकट बुक करते है तो आपको बहुत से फायदे मिलने वाले है उनके बारे में निचे दिए गए है।

  • आप ट्रेन की सीट की उपलब्धता बहुत आसानी से Google Pay पर टिकट बुक करने से पहले जान सकते है।
  • आप अपनी Train की टिकट को भी Google Pay के ऐप्प से ही Cancel करके पैसे आप सीधे अपने अकाउंट में ले सकते है।
  • किसी भी शहर और स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन की समय सरणी बहुत आसानी से घर बैठ ही देख सकते है।
  • Google Pay से आप कही से भी और कभी आप टिकट बुक और निरस्त कर सकते है।

Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare

Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare : ट्रेन टिकट को बुक करने की प्रक्रिया को पुरे विस्तार से बताया गया है आपको केवल स्टेप को फॉलो करना है और आप बहुत आसानी से टिकट बुक कर सकते है।

सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में Google Pay ऐप्प को ओपन कर लेना है और इसके बाद Explore पर क्लिक कर देना है आपके स्क्रीन पर Business का पेज खुल के आ जायेगा इसके बाद ऊपर Search बार में Train सर्च करना है आपके सामने Trains करके एक विकल्प दिखाई देंगे ध्यान रहे सबसे पहले वाले विकल्प को ही चुनना है। Book Trains पर क्लिक करते ही सबसे पहला पेज खुल जायेगा जो की नीचे दिए गए चित्र के अनुसार दिखाई देगा।

1 – Origin और Destination को भरे

इसमें सबसे पहले आपको Origin का मतलब आप जिस स्टेशन से बैठेंगे और Destination का मतलब आप जिस शहर के स्टेशन तक आपको जाना है ये दोनों को आपको सबसे पहले इसमें चुनना है।

2 – Departure Date और Quota भरे

Departure date में आपको अपने यात्रा की तारीख को भरना है आप जिस दिन यात्रा करना चाहते है और Quota में आपको श्रेड़ी का चुनाव करना है की आप Sleeper class की टिकट बुक करना चाहते है की AC Class की आप जिस भी class का टिकट बुक करना चाहते है वो आप यहाँ से चुन सकते है।

जैसे ही आप इन ऑप्शन को भरेंगे आपके सामने तुरंत ट्रेन की टाइम टेबल के साथ में सभी ट्रेन की लिस्ट आपके सामने दिखाई देगी।

3 – सही Train का चुनाव करे

जैसे ही आपके सामने ट्रेन की लिस्ट आ जायेगा इसके बाद आपको Train No और Train Name के हिसाब से सही ट्रेन को चुने उसके साथ में ट्रेन के निकलने और स्थान पर पहुंचने का समय लिखा होगा उसके नीचे सीट की उपलब्धता भी दी हुई होगी अगर सीट उपलब्ध होगा तो Green color में दिखाई देगा।

Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare

सीट के साथ में उस पर टिकट का रेट भी लिखा होगा सभी क्लास के किराया आपको सामने दिखाई देगा और इसके बाद उसके नीचे आपको ये भी लिखा हुवा मिलेगा की वह ट्रेन सप्ताह में कौन कौन से दिन चलती है इसके बाद आपको जिस क्लास में बुकिंग करना है उस पर क्लिक कर दे और आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।

4 – Boarding स्टेशन को भरे।

अगले पेज पर आपको अपना Boarding Station भरना है इसका मतलब ये है की अगर आपने टिकट दिल्ली रेलवे स्टेशन से बुक किया है और आप गाजियबाद स्टेशन से ट्रेन में चढ़ना है तो आप Boarding Station में Ghaziabad Station को चुनेगे।

Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare

5 – IRCTC User ID

इसके बाद सबसे खास कॉलम है यहाँ पर आपको अपनी IRCTC User ID डालना है अगर आपको पास नहीं है तो आपको सबसे पहले एक User ID बनाना है IRCTC User ID बनाने की प्रक्रिया नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके देख सकते है और आप अपने मोबाइल में ही IRCTC User ID बना सकते है।

IRCTC User ID भरने के बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक कर देना इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आ जायेगा।

6 – Passenger Information भरे।

इस कॉलम में आपको अपने सभी जानकारी यानि की जो यात्रा करना चाहते है उनकी जानकारी जैसे की नाम , उम्र , लिंग आदि जानकारी भरना है

Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare

इसके बाद नीचे आपको Berth Preference भी दिया गया होगा जिसमे आप अपने अनुसार नीचे और ऊपर की सीट को चुन सकते है इसके बाद आपको Nationalty भर देना है अगर आपके साथ कोई और भी यात्रा कर रहा है या फिर बच्चा साथ में यात्रा कर रहा है तो आप उसका भी नाम Add passenger पर क्लिक करके भर सकते है।

7 – Contact Information भरे।

इसमें आपको अपना एक मोबाइल डालना है और साथ में आपको Destination Address भरना है जहा पे आप जा रहे है वह का पूरा पता भरना है पिन कोड के साथ में और इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।

Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare

8 – Preferences & GST चुने।

इसके बाद आपके सामने Term & Condition को सेलेक्ट करने का विकल्प आएगा साथ में अगर आप Travel insurance लेना चाहते है तो ०.49 रूपये में आपको इसमें ट्रेवल इन्शुरन्स भी मिल जाता है अगर नहीं लेना चाहते है वैसे ही छोड़ के Continue पर क्लिक कर दे

Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare

इसके बाद आपसे आपके IRCTC का पासवर्ड पूछा जायेगा और पासवर्ड डालकर आपको Continue पर क्लिक कर देना है।

9 – UPI से पेमेंट करे।

सबसे लास्ट में आपको आपके बुकिंग का Preview आएगा आपको इसके बाद अपने Google Pay के UPI के माध्यम से पेमेंट कर देना है जैसे ही आपका पेमेंट हो जायेगा आपका ट्रेन टिकट बुक हो जायेगा और आपको SMS के द्वारा IRCTC की तरफ से आपको Confirmation भी आएगा।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare इस पोस्ट में Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।

अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind

Post your comments about Website Google Pay Se Train Ticket Kaise Book kare 2023 गूगल पे से ट्रेन टिकट कैसे बुक करे ? below.