Read Telegram Channel Kaise Banaye 2023 Telegram Group कैसे बनाएं ?

Check Telegram Channel Kaise Banaye 2023 Telegram Group कैसे बनाएं ? from Technical help article section on e akhabaar

Telegram Channel Kaise Banaye , टेलीग्राम चैनल कैसे बनायें , Telegram Channel कैसे Join करे, टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये, टेलग्राम चैनल कैसे ज्वाइन करे, Telegram Channel Kaise Join kare , Telegram Channel Kaise Join karte hai , Telegram Channel Kaise banate hai, टेलीग्राम चैनल कैसे बनाए, टेलीग्राम चैनल कैसे डाउनलोड करे , टेलीग्राम चैनल कैसे चलाए , Telegram Channel Kaise Banaye , Telegram Channel Kaise Banaye, Telegram Channel Kaise Banaye

Telegram Channel Kaise Banaye : हेलो दोस्तों क्या आपको पता है की Telegram Channel कैसे बनाएं। अगर आप नहीं जानते है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको स्टेप के साथ में Telegram Channel बनाने की प्रक्रिया को बताने जा रहे है आपको केवल उस स्टेप को फॉलो करना है।

Telegram क्या है ?

Telegram एक प्रकार का Social Platform है जहा पर हम एक दूसरे से बात चीत और बहुत ढेर सारी जानकारी हम एक दूसरे से शेयर करते है जिस प्रकार से Whatsapp काम करता है ठीक उसी प्रकार से Telegram भी काम करता है आप वहा पर फ्रेंड बना सकते है और एक दूसरे से बाते कर सकते है।

आप सभी ने whatsapp का इस्तेमाल किया होगा लेकिन Telegram क्या है इसके बारे में अभी तक आपको नहीं पता होगा तो आपको बता दे की ये Telegram भी whatsapp की तरह Messaging App है।

इसका भी इस्तेमाल हम अपने दोस्त और रिस्तेदार से बात करने के लिए करते है लेकिन Telegram में बहुत से ऐसे Feature है जो की Whatsapp में नहीं होता है इसीलिए Telegram अब लोगो के दिलो तक पहुंच रहा है।

Telegram Account कैसे बनाएं ?

Telegram Channel Kaise Banaye : अगर आप Telegram पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने android phone में Telegram के App को Install करना होगा यह आप आपको Google Play Store पर बहुत आसानी से मिल जायेगा आप वह से Install कर सकते है यह ऐप्प बिलकुल फ्री है।

Best Money Earning Apps In India 

Telegram का App इनस्टॉल होने के बाद आपको इस ऐप्प को Android Phone में ओपन कर लेना है सबसे पहले आपको Start Messaging का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपसे कुछ Permission मागेगा आपको सभी पर Allow कर देना है इसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर भरने के Option दिखाई देगा।

उस पेज पर आपको Mobile Number भरकर Next के बटन पर क्लिक कर देना है इसके आपको एक OTP का Text message आएगा ये OTP उसी नंबर पर आएगा आपने जो नंबर अभी भरा था इसके आपको OTP को भर देना है जैसे आप OTP सबमिट करोगे तुरंत आपका नंबर verify हो जायेगा और एक नया पेज खुल के सामने आ जायेगा।

नये पेज पर आपसे Name भरने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको अपना नाम दोनों कलम में भर देना है और अगर साथ में आप अपना प्रोफाइल फोटो भी लगाना चाहते है तो अपने फोटो को अपलोड करके लगा सकते है। फोटो के अलावा आप वीडियो को भी लगा सकते है लेकिन वीडियो अच्छी Quality का होना चाहिए।

अब आपका Telegram पर अकाउंट बन गया है अगर इसके बाद भी आप अपने अकाउंट में कुछ भी बदलना चाहते है तो Dashboard पर जाये और साइड में ट्रिपल डैश के ऊपर क्लिक कर दे वहां पर आपको अपने अकाउंट में परिवर्तन करने के लिए विकल्प मिल जायेगा इसके बाद अपने प्रोफाइल के Bio में भी अपने अनुसार डाल सकते है।

Telegram Channel क्या है ?

Telegram Channel Kaise Banaye : अभी तक आपने जाना की Telegram क्या है लेकिन आपने सुना होगा की Telegram Channel के बारे में भी तो मै आपको बता दू की ये एक प्रकार का channel है जिसका इस्तेमाल हम अपनी जानकारी लोगो शेयर करने के लिए बनाते है।

Telegram Channel भी एक प्रकार का Page है जैसे आपने अभी तक Facebook Page देखा होगा जिस पर सभी प्रकार की वीडियो और फोटो से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी को वहा पर शेयर करते है वैसे Telegram Channel पर भी आपको सभी जानकारी बहुत आसानी से मिल जायेगा।

यहाँ पर आपको एक Particular Topic के चैनल से आप बहुत कुछ सीख सकते है और उसके साथ में आपको बहुत से ऐसे Feature भी यहाँ मिलते है जो Telegram Channel को बाकि सभी Social Platform से अलग बनता है।

Telegram में कितने प्रकार के Channel होते है ?

Telegram Channel को मुख्यतः दो प्रकार से बाटा गया है जो की User के database के अनुसार है उनके बारे में निचे विस्तार से आप पढ़ सकते है।

  1. Public Telegram Channel
  2. Private Telegram Channel

1 – Public Telegram Channel

Public Telegram Channel उन channels को कहा जाता है जिनका एक अलग प्रकार का User Name होता है और कोई भी उस User Name की मदद से Search भी कर सकता है साथ में उस Channel को Join भी कर सकता है और तो और वो उस चैनल के द्वारा शेयर किये गए जानकारी को पढ़ भी सकता है।

2 – Private Telegram Channel

Private Telegram Channel उन channels को कहा जाता है जो की आम लोग के लिए नहीं होता है और आप ऐसे Search भी नहीं कर सकते है इस प्रकार के channel कोई join करने के लिए Admin के permission के बिना आप Join नहीं कर सकते है और इस प्रकार के चैनल का पोस्ट आप केवल Invite Link की मदद से ही आप देख सकते है।

Telegram Channel Kaise Banaye

Telegram Channel Kaise Banaye : अगर आपने अभी तक Telegram पर आपने चैनल नहीं बनाया है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप बहुत आसानी से बना सकते है इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक वैलिड मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसके माध्यम से आप Telegram पर अकाउंट बनाएंगे।

1 – Install Telegram App

सबसे पहले आपको Google Play store से Telegram का App डाउनलोड करना होगा आप निचे दिए गए लिंक से भी App को सीधे डाउनलोड कर सकते है।

2 – Mobile number से Register करे

Telegram Channel Kaise Banaye

सबसे पहले जैसे आप Telegram के App को खोलते है सबसे पहले आपसे मोबाइल नंबर भरने का विकल्प दिखाई देगा आपको अपना मोबाइल नंबर को भर कर Next के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और आपका मोबाइल नंबर Verify हो जायेगा।

3 – Enter Your Name

Telegram Channel Kaise Banaye

इस कॉलम आपको अपना नाम भरना है एक बात और अगर आपके नाम में केवल First Name ही है तो वही भरकर Next के बटन पर क्लिक कर क्यों की Last Name को आप खली भी छोड़ सकते है। और साथ में आप अपने प्रोफाइल फोटो को भी लगा सकते है।

4 – New Channel

अब आपको इस कॉलम में कई सारे विकल्प दिखाई देगा जिसमे से आपको केवल New Channel के विकल्प पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल के आ जायेगा। उस पेज पर आपके सामने Create Channel का बटन दिखाई देगा आपको उस पर केवल क्लिक कर देना है।

#1 Channel Name

इस कॉलम में आपको अपने चैनल का नाम भरना है एक बात का जरूर ध्यान दे की आप जिस Topic के लिए चैनल बना रहे है ठीक उसी सम्बंधित Channel का नाम भी रखे। और उसके साथ में आप अपने चैनल का Profile Photo भी लगा सकते है।

#2 Description

इस कॉलम में आपको अपने चैनल के बारे में लिखना है आपको अपने चैनल का Short में introduction लिखना है की आपका channel किस topic पे है और आप इस चैनल में लोगो के लिए क्या सुविधा दे रहे है।

5 – Channel Type

यहाँ पर आपको अपने चैनल की वरीयता के बारे में चुनाव करना होगा की आपका चैनल Public है या फिर आपका Channel प्राइवेट दोनों में से किसी एक पर टिक कर देना है।

6 – Public Link

अगर आपने अपने चैनल का चुनाव public किया है तो आपके अगले Step में manual अपने चैनल के नाम से लिंक बनाने का अवसर मिलेगा आप अपने चैनल के नाम के अनुसार ही लिंक का भी चुनाव करे।

7 – Final Submit

जैसे ही आपके चैनल का लिंक पूरा हो जाये इसके बाद आप Submit बटन पर क्लिक कर अब आपका Telegram channel अकाउंट बन चूका है अब आप इसका इस्तेमाल बहुत ही आराम से कर सकते है इसके केवल आपको login करना होगा।

Telegram Group कैसे बनाएं ?

Telegram Group बनाने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना है की आप पहले से ही Telegram App को install करके अकाउंट को बना लेना है इसके बाद आपको अपने Android Phone में Telegram के App को ओपन कर लेना है।

#1 New Group

Telegram Channel Kaise Banaye

सबसे पहले आप अपने Telegram App को फ़ोन में खोलते है इसके बाद Profile को खोले आपके सामने एक बटन दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा New Group , उस बटन पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल के आ जायेगा अब आपको जिन लोगो को उस group में add करना है अपने Contact list से उसे Add कर सकते है।

#2 Enter Group Name

इस पेज पर आपको अपने Group का नाम डालना है और साथ में अगर आप अपने Group का profile फोटो भी लगाना चाहते है तो आप लगा सकते है और इसके बाद आप ऊपर में बने टिक के निशान पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप उस क्लिक करेंगे आपका Telegram Group बन के तैयार हो जायेगा।

इसके बाद जैसे ही आपका Group बन जाये इसके बाद आपके ग्रुप के नाम के दाहिने तरफ 3 डॉट का option दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने Group की सेटिंग खुल के सामने आ जायेगा अब आप यहाँ से आप अपने Group की कोई भी सेटिंग चेंज कर सकते है।

#3 Change Type of Group

अभी तक ये Group private ही है अगर आप ऐसे Public Group बनाना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आप Group को ओपन कर ले इसके बाद Group के ऊपर ही आपको एक Pen का साइन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुल के सामने आ जायेग।

घर बैठे Apps से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकरी

इस नए पेज पर आपको Group Type का बटन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद नए पेज के साथ में दो विकल्प दिखाई देगा अब आपको Public पर टिक करके ऊपर के सही के निशान पर क्लिक कर देना है आपका group प्राइवेट से अब Public हो गया है।

#4 Set Group Perma Link

इसके बाद उसी के निचे ही Group का permanent Link को सेट करने के विकल्प दिखाई देगा उस बटन के ऊपर आपको क्लिक कर देना है इसके बाद आप अपने group के लिए जो भी Perma Link सेट करना चाहते है उसको भर दे यह एक प्रकार से आपके Group का User Name है और जैसे ही link सेट हो जाये अब आप इसे किसी के भी साथ शेयर कर सकते है।

इसके बाद उसी के निचे ही Group का permanent Link को सेट करने के विकल्प दिखाई देगा उस बटन के ऊपर आपको क्लिक कर देना है इसके बाद आप अपने group के लिए जो भी Perma Link सेट करना चाहते है उसको भर दे यह एक प्रकार से आपके Group का User Name है और जैसे ही link सेट हो जाये अब आप इसे किसी के भी साथ शेयर कर सकते है।

इसके बाद जैसे ही आपके Group का लिंक सेट हो जाये ऊपर के तरफ एक Tick का निशान दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है आपकी सभी जानकारी अब save हो गया है और अब आपके Telegram Group का सेटिंग भी पूरा हो चूका है अब आप इस लिंक को शेयर करके अपने दोस्तों के साथ इसका इस्तेमाल करे।

#5 Share Telegram Group Link

सबसे पहले आप group को ओपन कर ले और इसके बाद Group के नाम के ऊपर क्लिक कर दे आपके सामने Group का Profile खुल के आ जायेगा उसमे आपको एक Invite Link का बटन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने उस लिंक को शेयर करने के तरीके या विकल्प दिखिए देगा।

जैसे की Whatsapp , Facebook और इंस्टाग्राम आदि कई प्रकार के दिखाई देंगे आपको जिस भी प्लेटफार्म पर Group के लिंक को शेयर करना है उसके ऊपर क्लिक कर और उसके बाद उस लिंक को ओके कर दे वो खुद ही जानकारी के साथ शेयर हो जायेगा।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की Telegram Channel Kaise Banaye इस पोस्ट में Telegram Channel Kaise Banaye से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।

अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind

Post your comments about Website Telegram Channel Kaise Banaye 2023 Telegram Group कैसे बनाएं ? below.