Read मुश्किल बड़ी Mushkil Badi Hindi Lyrics – Gajendra Verma on e akhabaar
Home » Hindi Lyrics
Mushkil Badi Lyrics in Hindi, sung by Gajendra Verma. This song is written and composed by Gajendra Verma. Starring Gajendra Verma and Manasi Moghe.
Mushkil Badi Song Details
Song Title: Mushkil Badi Lyrics
Singer: Gajendra Verma
Music: Gajendra Verma
Lyrics: Gajendra Verma
Music Label: Gajendra Verma
Mushkil Badi Lyrics in Hindi
तुम, तुम तो बस तुम हो
तुम्हारी कोई बात और है
मैं खींचा चला आता हू
मुझपे ना कोई ज़ोर है
हो तुम, तुम तो बस तुम हो
तुम्हारी कोई बात और है
मैं खींचा चला आता हू
मुझपे ना कोई ज़ोर है
तुझे जहाँ से मैं छुपा लू कहीं
ओ तेरे संग घर बना लू कहीं
अब दिल मेरा कहीं लगता नहीं
ओ तेरे बिन है मुश्किल बड़ी
अब दिल मेरा कहीं लगता नहीं
ओ तेरे बिन है मुश्किल बड़ी
ये शाम हसीन है लेकिन
ये मुझे रास आती नहीं
जो तू दूर बैठी है
क्यूँ मेरे पास आती नहीं
ये शाम हसीन है लेकिन
ये मुझे रास आती नहीं
जो तू दूर बैठी है
क्यूँ मेरे पास आती नहीं
तेरी नज़र से दूर ना हो जौन कहीं
इस भीड़ में ना खो जाऊं कहीं
अब दिल मेरा कहीं लगता नहीं
ओ तेरे बिन है मुश्किल बड़ी
अब दिल मेरा कहीं लगता नहीं
ओ तेरे बिन है मुश्किल बड़ी
हो हो…
Music Video of Mushkil Badi:
इस गाने को अपने दोस्तों के साथ साझा करें
HindiTracks
This is a place to get latest and evergreen popular Hit songs, lyrics were written in Hindi font from filmy and non-filmy hit songs. Thanks for visiting us!
गाते रहें .. गुनगुनाते रहें !
Write your Favorite line from मुश्किल बड़ी Mushkil Badi Hindi Lyrics – Gajendra Verma in Comments below