जानिये कंपनी अधिनियम धारा 69 | Section 69 of Companies Act in Hindi and English

Read about कंपनी अधिनियम धारा 69 | Section 69 of Companies Act in Hindi from Learn law online section on e akhabaar

आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” पूंजी मोचन आरक्षित लेखे में कतिपय राशियों का अंतरण  | Transfer of certain sums to capital redemption reserve account | कंपनी अधिनियम धारा 69  | Section 69 of Companies Act in Hindi | कंपनी अधिनियम की धारा 69  के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

Section 69 of Companies Act in Hindi

[ Companies Act Sec. 69 in Hindi ] –

पूंजी मोचन आरक्षित लेखे में कतिपय राशियों का अंतरण-

 (1) जहां कंपनी खुली आरक्षितियों या प्रतिभूति प्रीमियम लेखा में से अपने ही शेयर क्रय करती है वहां इस प्रकार क्रय किए गए शेयरों के अभिहित मूल्य के बराबर राशि पूंजी मोचन आरक्षिति लेखे में अन्तरित कर दी जाएगी और ऐसे अन्तरण के ब्यौरे तुलनपत्र में प्रकट किए जाएंगे।

(2) पूंजी मोचन आरक्षिति लेखे को कंपनी द्वारा पूर्णतः संदत्त बोनस शेयरों के रूप में कंपनी के सदस्यों को जारी किए जाने वाले कंपनी के अनिर्गमित शेयरों को समादत्त करने में उपयोजित किया जा सकेगा।

कंपनी अधिनियम धारा 69

[ Companies Act Section 69 in English ] –

Transfer of certain sums to capital redemption reserve account”–

(1) Where a company  purchases its own shares out of free reserves or securities premium account, a sum equal to the nominal  value of the shares so purchased shall be transferred to the capital redemption reserve account and details  of such transfer shall be disclosed in the balance sheet. 

(2) The capital redemption reserve account may be applied by the company, in paying up unissued  shares of the company to be issued to members of the company as fully paid bonus shares. 

कंपनी अधिनियम धारा 69

कंपनी अधिनियम 2013  

PDF download in Hindi

Companies Act 2013 PDF

Pdf download in English 


Information about कंपनी अधिनियम धारा 69 | Section 69 of Companies Act in Hindi taken from internet and published by guests on this portal. We don’t take responsibility of any error, Please refer official Law documents. This article is for basic knowledge purposes only.