Himachal Pradesh GK | हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान

https://www.youtube.com/stream?v=RW4snUQILfg

हिमाचल प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान Himachal Pradesh Gk In Hindi

check some important question from himachal pradesh GK and answer some of them below to check you preparation for himachal pradesh government job exam

1. निम्न में किसे प्राचीनकाल में धरगिरी नाम से जाना जाता था ?

  • (A) धर्मशाला
  • (B) मंडी
  • (C) नूरपुर
  • (D) बिलासपुर

2. निम्न में से कौन-सा हिमालय प्रदेश का सबसे प्राचीन राज्य है ?

  • (A) सुशर्माचंद
  • (B) संसारचंद
  • (C) हरिचंद
  • (D) हमीरचंद

3. हरिचंद ने गुलेर राज्य की स्थापन किस वर्ष की थी ?

  • (A) 1505 में
  • (B) 1605 में
  • (C) 1705 में
  • (D) 1405 में

4. कांगड़ा किले का निर्माण निम्न में से किसने करवाया था ?

  • (A) संसारचन्द
  • (B) सुशर्माचंद
  • (C) भक्तमाल
  • (D) उम्मेदसिंह

5. वीरसेन को निम्न में से किस राज्य का संस्थापक माना जाता है ?

  • (A) सुकेत
  • (B) मंडी
  • (C) कांगड़ा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. चंबा नगर का संस्थापक निम्न में से कौन था ?

  • (A) पृथ्वी सिंह
  • (B) मुशन वर्मन
  • (C) मेरु वर्मन
  • (D) साहिल वर्मन

7. निम्न में से किस स्थान पर मंडी राज्य/रियासत की नींव रखी गई थी ?

  • (A) पुरानी मंडी
  • (B) सुकेत
  • (C) हाट गांव
  • (D) मंडी

8. चंबा की रानी की याद में कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है ?

  • (A) नैना देवी का मेला
  • (B) सुही का मेला
  • (C) लवी का मेला
  • (D) रिवालसर का मेला

9. निम्न में से कौन-सा हिमाचल प्रदेश का सबसे प्राचीन प्रांतीय राज्य है ?

  • (A) कुतूल
  • (B) माण्डू
  • (C) त्रिगर्त
  • (D) हिन्दूर

10. ‘वजीर’ मेहता प्रेमचंद का संबंध किस रियासत से था ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) कांगड़ा
  • (C) सुकेत
  • (D) जुब्बल

11. महाभारत में कांगड़ा राज्य का किस नाम से उल्लेख मिलता है ?

  • (A) कुल्लूत
  • (B) त्रिगर्त
  • (C) कीरग्राम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. हिमाचल प्रदेश के आचार्य राजा शंबर का किस आर्य राजा से अनेक बार युद्ध हुआ था ?

  • (A) दिवोदास
  • (B) दुगेन्द्र
  • (C) पृथु
  • (D) शशांक

13. निम्न में से किस शासक को सात धारों का स्वामी कहा जाता था ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) बिलासपुर
  • (C) चंबा
  • (D) सिरमौर

14. बीड़ निम्न में से किस राज्य की राजधानी रही है ?

  • (A) गुलेर
  • (B) दातारपुर
  • (C) भंगाहाल
  • (D) कांगड़ा

15. पहाड़ी राजघरानों में सबसे लंबा इतिहास किस रियासत का रहा है ?

  • (A) मंडी
  • (B) सिरमौर
  • (C) कांगड़ा
  • (D) सुकेत

16. रानी का ताल जिसका आज भी महत्व है, किस रियासत के भाग रहे हैं ?

  • (A) चंबा
  • (B) सिरमौर
  • (C) मंडी
  • (D) रामपुर

17. हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कितने जिले थे ?

  • (A) 6
  • (B) 5
  • (C) 4
  • (D) 3

18. निम्न में से कौन-सा जिला गठन के समय हिमाचल प्रदेश में सम्मिलित किया गया था ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) चंबा
  • (D) महासू

19. हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष मिला ?

  • (A) 15 अप्रैल 1948
  • (B) 25 अगस्त 1986
  • (C) 25 जनवरी 1971
  • (D) 1 नवंबर 1966

20. शिमला जिले के डोडरा क्वार को क्या दर्जा प्राप्त है ?

  • (A) उप-तहसीलें
  • (B) उप-मंडल
  • (C) तहसीलें
  • (D) इनमें से कोई नहीं

21. डलहौजी हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व किसका भाग था ?

  • (A) फिरोजपुर
  • (B) किरतपुर
  • (C) होशियारपुर
  • (D) गुरदासपुर

22. नूरपुर का प्राचीन नाम क्या था ?

  • (A) नरेटी
  • (B) शाहपुर
  • (C) न्याजपुर
  • (D) धमेरी

23. स्पीति घाटी का अंतिम गाँव कौन-सा है ?

  • (A) गेमूर
  • (B) सलोह
  • (C) लोसार
  • (D) भृगुटी

24. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम गाँव हैं ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) लाहौल-स्पीति
  • (D) कुल्लू

25. हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रक्षिक्षण केंद्र कहाँ है ?

  • (A) सपड़ी
  • (B) डरोह
  • (C) मंडी
  • (D) योल

26. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक गांवों वाला जिला कौन-सा है ?

  • (A) हमीरपुर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) मण्डी
  • (D) कांगड़ा

27. पौंटा साहिब विधान सभा क्षेत्र किस जिले में पड़ता है ?

  • (A) सोलन
  • (B) बिलासपुर
  • (C) सिरमौर
  • (D) किन्नौर

28. हिमाचल प्रदेश में कहलूरी मुख्यतः किस जिले में बोली जाती है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) लाहौल एवं स्पीति
  • (C) ऊना
  • (D) कुल्लू

29. हिमाचल प्रदेश के वर्तमान विधान सभा भवन का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1925 में
  • (B) 1935 में
  • (C) 1945 में
  • (D) 1955 में

30. प्रशासनिक सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश को शिमला एवं कांगड़ा मंडल नामक दो भागों में कब बनता गया ?

  • (A) 1971 में
  • (B) 1975 में
  • (C) 1979 में
  • (D) 1981 में