Learn Use of Should have (Should have का प्रयोग)

Check Use of Should have (Should have का प्रयोग) from English Grammar article section on e akhabaar

March 4, 2018
HindiSarkariResultDesk
English Grammar
0

Use of Should have

Use of Should have / Should have का English Grammar में प्रयोग

Should have + V3

पहचान : ना चाहिए था

संकेत : कर्तव्य था लेकिन काम नहीं किया गया

Rule : Sub + should have + V3 + Obj

Affirmative (साधारण वाक्य)

  • आपको उससे बात करनी चाहिए थी |(किये नहीं)
  • You should have talked to him.
  • हमें वहाँ जाना चाहिए था |(गये नहीं )
  • We should have gone there.
  • उन्हें गरीबो की मदद करनी चाहिए थी |(की नहीं)
  • They should have helped poor.

Negative (नकारात्मक वाक्य)

  • उसे शराब नहीं पीनी चाहिए थी |(लेकिन पीया)
  • He should not have drunk wine.
  • तुम्हे यह घडी नहीं बेचनी चाहिए थी |(लेकिन बेची)
  • You should not have sold this stream.
  • आपको उसे सब कुछ नहीं बताना चाहिए था |(लेकिन बताया )
  • You should not have told him everything.

Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

  • क्या मुझे उस पर विश्वास करना चाहिए था?(नहीं किया)
  • Should I have believed him?
  • क्या लोगों को नेताओ से कुछ उम्मीद करनी चाहिए थी ?(नहीं की)
  • Should the people have expected anything from the politicians?
  • हमें वहाँ कब पहुँचना चाहिए था ?(नहीं पहुँचे)
  • When should we have reached there?

Use of Should have

इसे भी पढ़ें: Must have का प्रयोग

Post your comments about Use of Should have (Should have का प्रयोग) below.