Read IRCTC अकाउंट कैसे बनाये IRCTC account Kaise Banaye 2023 IRCTC रजिस्ट्रेशन

Check IRCTC अकाउंट कैसे बनाये IRCTC account Kaise Banaye 2023 IRCTC रजिस्ट्रेशन from Technical help article section on e akhabaar

IRCTC account Kaise Banaye , IRCTC अकाउंट कैसे बनाये, IRCTC User ID Kaise Banaye, IRCTC Ki ID Kaise Banaye, IRCTC Account Kaise Banaye, IRCTC User ID Kaise Banaye in Hindi, आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाये

IRCTC User ID Kaise Banaye : क्या आपको पता है की IRCTC क्या है और इसका क्या महत्व है जैसा की हम सभी जानते है की भारत की सबसे बड़ी यातायात साधन रेल है और हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी रेल से यात्रा किया ही होगा तो आप ये भी बहुत अच्छे जानते होंगे की रेल में यात्रा के लिए हमें टिकट की जरुरत होती है बिना टिकट के हम यात्रा नहीं कर सकते है।

रेल की टिकट हम रेलवे स्टेशन या फिर किसी एजेंट के पास से लेते है लेकिन एजेंट इस टिकट की बुकिंग के लिए आपके ज्यादा पैसे भी चार्ज करते है तो क्यों न हम खुद अपनी टिकट बुक करना सीखे इसके आपके पास IRCTC User ID और Password होना चाहिए तो हम IRCTC Account Kaise Banaye वो हम सीखेंगे।

भारत देश में रेलवे को IRCTC के नाम से जाना जाता है जो की सभी प्रकार की सुविधाओं को नियंत्रित करता है खाने पीने से लेकर टिकट बुकिंग तक IRCTC के माध्यम से होता है। IRCTC हमें घर बैठे सभी सुविधाएं प्रदान करता है फिर वो चाहे टिकट बुक करना हो या फिर किसी अन्य प्रकार की सुविधा हो IRCTC के माध्यम से केवल रेल की ही बल्कि Flight , BUS , Hotel और कई अन्य सुवधा का लाभ आप ऑनलाइन घर बैठ ले सकते है।

IRCTC Account Kaise Banaye ?

IRCTC Account Kaise Banaye : दोस्तों अगर आपको IRCTC की किसी भी सुविधा का लाभ लेना है तो उसके लिए आपके पास IRCTC user ID का होना बहुत जरुरी है क्यों की बिना User ID और Password के कोई भी टिकट बुक नहीं कर सकते है तो आज मै आपको इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की आप घर बैठे IRCTC User ID kaise banate Hai उसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना बहुत जरुरी है।

  • IRCTC पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के ब्राउज़र की मदद से www.irctc.co.in को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Home Page पर Register पर क्लिक कर देना है।
IRCTC Account Kaise Banaye ?

Basic Details

जैसे ही Register पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज खुल के सामने आ जायेगा जिसमे आपका रजिस्ट्रेशन तीन चरणों में पूर्ण होगा पहले चरण में हम अपने बेसिक जानकारी को भरेंगे

IRCTC Account Kaise Banaye ?

1 – User Name

सबसे पहले आपको User ID भरना है जो आप अपने अनुसार कुछ भी भर सकते है अक्षर के साथ कोई भी नंबर भी डाल सकते है और इसके बाद Check Availability पर क्लिक करके आपको चेक करना होगा की एक ही नाम से कोई और user ID न बना हो।

2- Password

जैसे ही User ID आपका कन्फर्म हो जाये इसके बाद आपको अपना पासवर्ड सेट करना है जो की लॉगिन करते समय आपको डालना है लेकिन ध्यान रहे पासवर्ड कम से कम 8 से 15 अक्षर का होना अनिवर्य है जैसे की पासवर्ड में एक कैपिटल लेटर , स्माल लेटर या अल्फाबेट के साथ साथ कोई भी अंक का भी होना जरुरी है उदहारण के तौर पर India123 आपको इस तरह से पासवर्ड को रखना है।

3- Confirm Password

जो पासवर्ड आपने पहले डाला है वही पासवर्ड आपको यहाँ पर भी डालना है ध्यान रखना है की जो पासवर्ड आपने सबसे पहले डाला था वही आपको Confirm पासवर्ड में भी डालना है।

4 – Preferred Language

इसमें आपको अपनी भाषा का चुनाव करना चाहते है अगर आप हिंदी में चाहते है तो आप हिंदी चुने या फिर इंग्लिश भाषा का चुनाव कर सकते है।

5- Security Question

Security Question में आपसे एक व्यक्तिगत सवाल पूछा जायेगा वो आपके जीवन से सम्बंधित होगा जो की बहुत आसान सा होगा जिसे आप याद रख सके इसका उपयोग पासवर्ड को रिकवर करने होता है।

6- Security Answer

इसमें आपको पूछे गए Security Question का ही Answer लिखना है इससे जब भी आप पासवर्ड को रिकवर करेंगे तब आपसे यही Securtiy Question और Answer पूछे जायेंगे जिसकी मदद से आप पासवर्ड को बहुत आसानी से रिकवर कर सकेंगे।

इन सभी कॉलम को भरने के बाद नीचे Continue के बटन पर क्लिक कर देना है जिससे आप Registration के अगले पेज पर पहुंच जायेंगे।

Personal Details

IRCTC Account Kaise Banaye ?

1- Name

नाम आपको तीन कॉलम दिखाई देगा जिसमे आप “First Name ” में आपको अपना नाम लिखना है अगर आपके नाम में मिडिल नाम है तो उसे आप ” Middle Name ” में लिखेंगे और अगर आपका लास्ट नाम या फिर सरनेम है तो आप उसे ” Last Name ” में लिखेंगे। यदि आपका नाम केवल एक ही वर्ड है तो केवल आप ” First Name ” में ही लिखे बाकि सभी Optional है।

2 – Occupation

इसमें आप जो भी काम करते है जो आपका व्यवसाय है वो आप चुनेगे अगर कुछ नहीं करते है तो आप Other को सेलेक्ट करेंगे।

3 – Date Of Birth

Date of Birth के ऑप्शन में आपको अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड के अनुसार आपको अपना जन्म तिथि भरना है।

4- Marital Status

इसमें आप अपनी शादी शुदा जीवन के बारे में भरेंगे अगर आपकी शादी हो गयी है तो आप ” Married ” पर नहीं तो ” Unmarried ” पर क्लिक कर देंगे।

5 – Country

” Country ” में आप जिस भी देश में है वो आप भरेंगे। जैसे की अगर आप भारत से है तो INDIA या फिर किसी अन्य देश से है तो उस देश का चुनेंगे।

6- Gender

इसमें आप अपने Gender का चुनाव करेंगे अगर आप लड़का है तो Male यदि महिला है तो Female और यदि आप दोनों में से नहीं है तो Transgender पर क्लिक कर देंगे।

7- Email ID

इसमें आपको अपना एक ईमेल आईडी भरना है ध्यान रहे ईमेल आईडी सही होना चाहिए क्युकी आप जब भी टिकट बुक करेंगे टिकट कॉपी आपके ईमेल आईडी पर टिकट कॉपी आ जायेगा।

8- Mobile Number

इसमें आपको एक वैलिड मोबाइल नंबर भरना है जिस पर आपको PNR की जानकारी या फिर ट्रेन के आवागमन की जानकारी आपको इसके माध्यम से मिलता रहेगा।

9- Nationality

यहाँ पर आपको अपनी नागरिकता का चुनाव करना है अगर आप भारतीय है तो आप Indian के ऑप्शन का चुनाव करेंगे अगर आप किसी और देश के नागरिक है तो आप उस देश की नागरिकता का चुनाव करेंगे जिस देश के आप नागरिक है।

ये सभी कॉलम को भरने के आपको Continue पर क्लिक कर देना है अगर आपके सामने नया पेज फिर से खुल के आ जायेगा।

IRCTC Account Kaise Banaye ?
  1. Flat/Door/Block No :- इसमें अपने घर या मकान का नंबर भरना है।
  2. Street/Lane :- इसमें आपको अपने गली नंबर या रोड का नाम भरना है।
  3. Area/Locality :- इसमें आप अपने आस पास के छेत्र का नाम डाले, जहा पर आप रहते है।
  4. Pin Code :- यहाँ पर आप अपने एरिया का पिन कोड भरना है।
  5. State :- जैसे आप पिन डालेंगे state में खुद ही राज्य का नाम आ जयेगा अगर नहीं आता है तो आप स्वाम भी इस ऑप्शन का चुनाव कर सकते है।
  6. Select City :- City भी आपने आप आ जायेगा अगर नहीं आता है तो आप खुद ही मैन्युअल सेलेक्ट कर सकते है।
  7. Select a Post Office :- यहाँ पर आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस का चुनाव करेंगे।
  8. Phone :- यहाँ पर आपको एक बार फिर मोबाइल नंबर भरना है जो आपने इससे पहले भरा था।
  9. Copy Residence to office Address :- इसमें अगर आपका ऑफिस का पता वही रखना चाहते है तो YES पर क्लिक कर दे। जो भी आपने ऊपर अभी पता आपने भरा है वही पता इस कॉलम में भी अपने आप भर जायेगा।
मोबाइल से एप्पल आईडी कैसे बनाये पढ़े पूरी जानकारी।

पता भरने के बाद आप सीधे Captch पर क्लिक कर देना है ये फिर आपके सामने कुछ Code दिखाई देगा जिसे आपको कॉपी करके भरना है और इसके बाद Term And Condition पर टिक करके Register के बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप Register पर क्लिक करेंगे आपका IRCTC User ID बन जायेगा और आपको एक रेलवे की तरफ से ईमेल भी आएगा जिसमे आपके अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी लिखी होगी।

Login IRCTC Account

इसके बाद आपको वापिस से IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलना है और Login के बटन पर क्लिक कर देना है वह पर आपसे User ID और Password डालने का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको अपना user id और Password को भर कर इसके बाद Captch को डाल Login के बटन पर क्लिक कर देना है और आप इसके बाद कोई भी टिकट बुक कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों आपको IRCTC Account Kaise Banaye के बारे में इस पोस्ट की माध्यम से आपको जानकारी हो गयी होगी की IRCTC Account Kaise Banaye मुझे विश्वास है की दी गयी जानकरी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसकी जानकारी मिल सके। IRCTC Account Kaise Banaye in Hindi

अगर आपने हमारे Youtube चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो जरूर Subscribe कर ले और अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ तब तक लिए Jai Hind

Post your comments about Website IRCTC अकाउंट कैसे बनाये IRCTC account Kaise Banaye 2023 IRCTC रजिस्ट्रेशन below.