आँखों में बस के दिल में समा कर चले गये – जिगर मुरादाबादी शायरी

Read शायरी of आँखों में बस के दिल में समा कर चले गये – जिगर मुरादाबादी on e akhabaar, Translations and Full wording of आँखों में बस के दिल में समा कर चले गये – जिगर मुरादाबादी शायरी

जिगर मुरादाबादी 20 वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध उर्दू कवि और उर्दू गजल के प्रमुख हस्ताक्षरों में से एक हैं. उनकी एक ग़ज़ल पढ़िए – “आँखों में बस के दिल में समा कर चले गये” .

आँखों में बस के दिल में समा कर चले गये


ख़्वाबिदा ज़िन्दगी थी जगा कर चले गये

चेहरे तक आस्तीन वो लाकर चले गये


क्या राज़ था कि जिस को छिपाकर चले गये

रग-रग में इस तरह वो समा कर चले गये


जैसे मुझ ही को मुझसे चुराकर चले गये

आये थे दिल की प्यास बुझाने के वास्ते


इक आग सी वो और लगा कर चले गये

लब थरथरा के रह गये लेकिन वो ऐ “ज़िगर”


जाते हुये निगाह मिलाकर चले गये

Submit the Corrections in आँखों में बस के दिल में समा कर चले गये – जिगर मुरादाबादी शायरी at our page