जानिये कंपनी अधिनियम धारा 45 | Section 45 of Companies Act in Hindi and English

Read about कंपनी अधिनियम धारा 45 | Section 45 of Companies Act in Hindi from Learn law online section on e akhabaar

आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” शेयरों का संख्यांकन | कंपनी अधिनियम धारा 45  | Section 45 of Companies Act in Hindi | कंपनी अधिनियम की धारा 45 | के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

Section 45 of Companies Act in Hindi

[ Companies Act Sec. 45 in Hindi ] –

शेयरों का संख्यांकन 

शेयर पूंजी वाली किसी कंपनी के प्रत्येक शेयर को उसकी भिन्न संख्या द्वारा अलग किया जाएगा :

परंतु इस धारा की कोई बात ऐसे किसी व्यक्ति द्वारा धारित शेयर को लागू नहीं होगी, जिसका नाम निक्षेपागार के अभिलेख में ऐसे शेयर में फायदाग्राही हित धारक के रूप में दर्ज हैं।

कंपनी अधिनियम धारा 45

[ Companies Act Section 45  in English ] –

 Numbering of shares”–

Every share in a company having a share capital shall be distinguished  by its distinctive number: 

Provided that nothing in this section shall apply to a share held by a person whose name is entered as  holder of beneficial interest in such share in the records of a depository. 

कंपनी अधिनियम धारा 45

कंपनी अधिनियम 2013  

PDF download in Hindi

Companies Act 2013 PDF

Pdf download in English 


Information about कंपनी अधिनियम धारा 45 | Section 45 of Companies Act in Hindi taken from internet and published by guests on this portal. We don’t take responsibility of any error, Please refer official Law documents. This article is for basic knowledge purposes only.