सुनिए पालने में खेले मेरो छोटो सो कन्हैया भजन लिरिक्स

Check पालने में खेले मेरो छोटो सो कन्हैया भजन लिरिक्स from Religious Bhajan section on e akhabaar

पालने में खेले मेरो,

छोटो सो कन्हैया,

एकटक मैया यशोदा निहारती,

माथे पर घुंघराले,

कारे कारे सोहे लट,

यशोमति मैया है संवारती,

पालने में खेलें मेरो,

छोटो सो कन्हैया।।




देख देख मैया को,


कन्हैया मारे किलकारी,

सांवरी सुरतिया पे,

मन हरषे है,

विहसि विहसि मैया,

गोद में खिलावे,

लल्ला लल्ला कहके दुलारती,

पालने में खेलें मेरो,

छोटो सो कन्हैया।।




तन सोहे पीताम्बर,


भाल सोहे चंदा,

मोर मुकुट सिर सोवत है,

पाँव पैजनीया,

कर की मुरलिया,

कान्हा कान्हा है पुकारती,

Bhajan Diary Lyrics,

पालने में खेलें मेरो,

छोटो सो कन्हैया।।




पालने में खेले मेरो,


छोटो सो कन्हैया,

एकटक मैया यशोदा निहारती,

माथे पर घुंघराले,

कारे कारे सोहे लट,

यशोमति मैया है संवारती,

पालने में खेलें मेरो,

छोटो सो कन्हैया।।

गायक – पं. सुनील पाठक।

तबला – बाबा रामध्यान गुप्ता।


Post your comments about पालने में खेले मेरो छोटो सो कन्हैया भजन लिरिक्स below.