सुनिए शेरावाली के दरबार में होती है सुनवाई भजन लिरिक्स

Check शेरावाली के दरबार में होती है सुनवाई भजन लिरिक्स from Religious Bhajan section on e akhabaar

शेरावाली के दरबार में,

होती है सुनवाई,

सारे जग की महारानी ये,

जगदम्बा महामाई,

शेरावाली के दरबार मे,

होती है सुनवाई।।




जिसने माँगा मैया तुझसे,


पल में झोली भर गई,

मैया तेरी लाल चुनरिया,

ऐसा जादू कर गई,

किमस्त खुल गई जिसके सर पे,

लाल चुनर लहराई,

शेरावाली के दरबार मे,

होती है सुनवाई।।




जब भी कोई भारी संकट,


मैया हम पे आए,

मैया तेरे सिवा हमें कोई,

और नज़र ना आए,

कदम कदम पे भक्तो की,

माँ तूने लाज बचाई,

शेरावाली के दरबार मे,

होती है सुनवाई।।




‘उर्मिल’ तो माँ बड़े गर्व से,


सबको ये बतलाता,

हरपल रक्षा करती मेरी,

शेरावाली माता,

मेरी उंगली थाम के चलती,

मैया की परछाई,

शेरावाली के दरबार मे,

होती है सुनवाई।।




किसको देना कब क्या देना,


माँ को सब खबर है,

हर भक्तो के ऊपर,

मेरी मैया नज़र है,

मैया की कृपा से ही,

ये श्रष्टि रची रचाई,

Bhajan Diary Lyrics,

शेरावाली के दरबार मे,

होती है सुनवाई।।




शेरावाली के दरबार में,


होती है सुनवाई,

सारे जग की महारानी ये,

जगदम्बा महामाई,

शेरावाली के दरबार मे,

होती है सुनवाई।।

Singer – Shivam Mishra


Post your comments about शेरावाली के दरबार में होती है सुनवाई भजन लिरिक्स below.