GK Questions with Answers in Hindi for Government Job Exams

https://www.youtube.com/stream?v=mSrH1Iw6an8

Check our Full Sample General knowledge Questions with Answers in Hindi for Government Job Exams

प्रश्न  बर्फ पानी पर क्यों तैरती रहती है?उ० बर्फ का आपेक्षिक घनत्व पानी के आपेक्षिक घनत्व से कम होता हैप्रश्न  परखनली शिशु (Test Tube Baby) उत्पन्न करने की तकनीक का विकास किसने किया था ?उ० राबर्ट एडवर्डस और पेट्रिक स्टेप्टो नेप्रश्न  निर्जलीकरण (Dehydration) में बच्चे के शरीर में साधारणतः किसकी कमी हो जाती है?उ० पोटैसियम क्लोराईडप्रश्न  एक्यूपंचर विधि* का आविष्कार कहाँ हुआ था ?उ० चीन में * यदि शारीर के रोगग्रस्त भाग में सुई प्रविष्ट की जाती है, तो किसी पीड़ा का अनुभव नहीं होता है, एक्यूपंचर इसी प्रक्रिया पर आधारित है |प्रश्न  अँधेरे कमरे में वस्तु क्यों नहीं दिखाई देती है?उ० वास्तु से टकरा कर प्रकाश का परावर्तन नहीं हो पाता हैप्रश्न  सिस्मोग्राम द्वारा किसका अध्ययन किया जाता है ?उ० भूकम्पप्रश्न  चुम्बकीय उत्तर कहाँ पर स्थित है?उ० ग्रीनलैंड के उत्तरी किनारे पर आर्कटिक महासागर मेंप्रश्न  समुद्र में ज्वार-भाटा कब आता है?उ० अमावस्या, पूर्णिमा कोप्रश्न  सेकण्ड पेंडुलम का दोलन काल कितना होता है?उ० २ सेकण्ड

प्रश्न:   काँच को नींबू सा पीला रंग प्रदान करने के लिए कौन सा पदार्थ उपयोग में लाया जाता है ?उत्तर: कैडमियम सल्फाईडप्रश्न: कौन सी गैस (कोई एक उदहारण दीजिए) को जल के ऊपर इकट्ठा नहीं किया जा सकता ?उत्तर: SO3प्रश्न:  शुष्क बर्फ क्या होती है ?उत्तर: ठोस कार्बन-डाई-आक्साईडप्रश्न:  दियासलाई की तीलियों में जलने वाला पदार्थ क्या होता है ?उत्तर: K2Cr2O7 + S + Pप्रश्न: लैम्पों में प्रकाश उत्पन्न करने के काम में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?उत्तर: ऐसीटलीनप्रश्न: कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?उत्तर: ऐथिलीनप्रश्न: ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई(Dry Cleaning) में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?उत्तर: बैंजीनप्रश्न:  किस किसी परमाणु के रासायनिक गुण निम्न किस पर निर्भर करते हैं :उत्तर:  परमाणु क्रमांक परप्रश्न:  आयु निर्धारण में कार्बन के किस समस्थानिक का उपयोग करते हैं ?उत्तर: C14प्रश्न:  नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है?उत्तर: न्यूट्रान मंदक के रूप मेंप्रश्न:  सूर्य के उच्च ताप का कारण क्या है?उत्तर: हाईड्रोजन का नाभिकीय संलयनप्रश्न  राजस्थान का नामकरण किसने किया था?उ० कर्नल जेम्स टाडप्रश्न  राजस्थान के ‘मेवाड़’ क्षेत्र में कौन कौन से जिले/तहसील आते हैं ?उ० उदयपुर, पूर्वी राजसमंद,चित्तोड एवं पश्चिमी भीलवाड़ा के पहाड़ी व उच्च भागप्रश्न  भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?उ० चैत्रप्रश्न  काम के बदले अनाज कार्यक्रम कब से शुरू हुआ था ?उ० 14 नबम्बर, 2004प्रश्न:  पहला विंटर ओलम्पिक गेम कहाँ खेला गया था?उ०: सन 1901 में स्वीडन मे, आयोजक- विक्टर मुस्ताकप्रश्न:आपरेशन मेघदूत” कब चलाया गया था?उ०: यह आपरेशन भारतीय सेना द्वारा तब शुरू किया गया था, जब कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र पर पाकिस्तानी सेना ने कब्ज़ा कर लिया था, यह 13 अप्रेल1984 में चलाया गया था

प्रश्नदुनिया का सबसे बड़ा खरगोश कौन सा है ?उ०: राल्फप्रश्नउस मशीन का क्या नाम हैजो वायु से नमीं को खींच कर उसे शुद्ध जल में परिवर्तित कर देता है?उ०: एटमास्फेरिक वाटर जेनरेटरप्रश्नसूर्य ग्रहण के समय बनने वाले वलयाकार” आग के छल्ले को क्या कहते है?उ०: वैलीवीड्सप्रश्नऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी कौन हैं?उ० : उस्मान ख्वाजा(पाकिस्तानी मूल)प्रश्नमाचिस का आविष्कार किस देश में हुआ था?उ० : स्वीडनप्रश्नपंडित रवि शंकर का दूसरा (वास्तविकनाम क्या है?उ० : रबिन्द्र शंकर चौधरीप्रश्नकानपुर का पुराना नाम क्या था?उ० : कन्हाईपुर, (कान्हपुर)प्रश्न:  नैस्डेक (NASDAQ) क्या है?उ०: नॅशनल एसोसिएशन ऑफ सिक्योरिटीज डीलर्स ऑटोमेटेड कोटेशन सिस्टम, संयुक्त राज्य अमेरिका में सूचना प्रोद्योगिकी कंपनियों का विशिष्ट शेयर बाजार हैप्रश्नओलिपिक खेलों में बनाए जाने वाले स्विमिंग पूल में कुल कितनी लेन होती है?उ०: आठ