Know About National Parks Wildlife Sanctuaries भारत के राष्ट्रीय उद्यान व वन्यजीव अभ्यारण

Check National Parks Wildlife Sanctuaries भारत के राष्ट्रीय उद्यान व वन्यजीव अभ्यारण from General Knowledge article section on e akhabaar

National Parks Wildlife Sanctuaries

National Parks Wildlife Sanctuaries in India / भारत के राष्ट्रीय उद्यान व वन्यजीव अभ्यारण

आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Environment से सम्बंधित प्रश्न बहुत ज्यादा पूछे जाने लगे हैं, और Environment में सबसे ज्यादा यही पूछा जाता है कि कौन सा राष्ट्रीय उद्यान या अभ्यारण कौन से राज्य में स्थित हैं तो यहाँ पर हम आपको सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यान या अभ्यारण जो Competitive Exams में पूंछे जाते हैं उन सभी के बारे में बताने जा रहे हैं। National Parks Wildlife Sanctuaries

राष्ट्रीय उद्यान व वन्यजीव अभ्यारण में अंतर Difference between National parks and Wildlife Sanctuaries

भारत के सबसे ज्यादा चर्चित अभ्यारण्यों के बारे में जानने से पहले हमें ये जानना जरुरी हैं कि राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण में क्या अंतर है। तो सबसे पहले हम राष्ट्रीय उद्यान व वन्यजीव अभ्यारण में अंतर को समझने की कोशिश करते हैं:

1. वन्यजीव अभ्यारणों का गठन किसी एक प्रजाति अथवा कुछ बिशिष्ट प्रजातियों के संरक्षण के लिये किया जाता है, अर्थात ये बिशिष्ट प्रजाति आधारित संरक्षित क्षेत्र होते हैं। जबकि राष्ट्रीय पार्क का गठन बिशेष प्रकार की शरणस्थली के रूप में संरक्षण के लिये किया जाता है अर्थात इस बिशेष शरणस्थली क्षेत्र में रहने बाले सभी जीवों का संरक्षण समान रूप से किया जाता है।

2. राष्ट्रीय पार्क में किसी भी प्रकार के अधिवास और मानवीय गतिविधि की अनुमति नही होति है, यहां तक कि जानवरों को चराने या जंगली उत्पादों को इकट्ठा करने की अनुमति भी नही होती है जबकि वन्यजीव अभयारण्य में मानव गतिविधियों की अनुमति दे दी जाती है।

3. एक वन्यजीव अभयारण्य में शिकार अनुमति के बिना निषिद्ध है , हालांकि चराई और मवेशियों की आवाजाही की अनुमति है जबकि एक राष्ट्रीय उद्यान में शिकार और चराई  पूरी तरह से निषिद्ध हैं।

4. एक वन्यजीव अभ्यारण को राष्ट्रीय पार्क में परिवर्तित किया जा सकता है जबकि एक राष्ट्रीय पार्क को अभ्यारण घोषित नही किया जा सकता। National Parks Wildlife Sanctuaries

इसे भी पढ़ें: भारत के प्रमुख राष्ट्रिय पार्क (National Parks)

5. वन्यजीव अभ्यारण और राष्ट्रीय पार्क दोनों की घोषणा राज्य सरकार केवल आदेश देकर कर सकती है जबकि सीमा में परिवर्तन के लिये राज्य विधानमंडल को एक संकल्प पारित करना होता है।

6. वर्तमान में भारत में 105 राष्ट्रीय उद्यान है जबकि अभ्यारणों की संख्या 531 है।

राष्ट्रिय उद्यान और वन्य जीव अभ्यारण्य से सम्बंधित तथ्य Facts about National parks and Wildlife Sanctuaries

1. भारत में 500 से अधिक अभयारण्य हैं, जिन्हें वन्य जीव अभयारण्य (Wildlife Sanctuaries in India) कहा जाता है।

2. भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान जिम कार्बेट नैनीताल (उत्तराखंड) है इसका पुराना नाम हेली नेशनल पार्क था जिसकी स्थापना 1935 की गयी थी।

3. देश में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश में है।

4. भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान जम्मू कश्मीर के लेह जनपद में है इसका नाम हिमिस है।

5. जिम कार्बेट पार्क से रामगंगा नदी बहती है।

6. भारत का सबसे बड़ा बाघ अभ्यारण्य नागार्जुन सागर (आंध्र प्रदेश) है।

7. भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी सलीम अली को बर्डमैन आँफ इंडिया कहा जाता है सलीम अली राष्ट्रीय पक्षी उद्यान जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में है।

8. डाचीगाम सैंक्चुरी एकमात्र सैंक्चुरी है जहां कश्मीरी महामृग पाया जाता है

9. भारत प्राणी-विज्ञान सर्वेक्षण की स्थापना 1916 ई. में की गई थी और इसका मुख्यालय कोलकाता में है ।

इसे भी पढ़ें: भारत के प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य (Sanctuaries)

10. भारत वानस्पतिक सर्वेक्षण विभाग की स्थापना 1970 ई में की गई थी और इसका कोलकाता में कहाँ है ।

11. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में सबसे ज्यादा वन्य जीव अभ्यारण्य (Wildlife Sanctuaries in India) हैं ।

12. मध्य प्रदेश में स्थित बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है। National Parks Wildlife Sanctuaries

13. उत्तराखण्ड के नंदा देवी के शिखर पर स्थित नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान पार्क 1982 में राष्ट्रीय उद्यान बना। इस क्षेत्र के अंतर्गत फूलों की घाटी है, जहाँ किस्म-किस्म के फूलों की छटा बिखरी हुई है।

14. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान(उत्तर प्रदेश) नेपाल से अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है। इसे 1977 में इसे राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया।

15. यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल मानस अभयारण्य (असम ) राष्ट्रीय उद्यान देश का चर्चित टाइगर और एलीएंट रिजर्व भी है। इसका नाम मानस उद्यान के पश्चिम से बहने वाली मानस नदी के नाम से पड़ा है । एक सींग का गैंडा अतिरिक्त यहाँ कई अन्य दुर्लभ जीव-जंतु भी पाए जाते हैं।

भारत के प्रमुख राष्ट्रिय उद्यानों और अभ्यारण्यों की प्रदेशवार सूची List of National Parks and Wildlife Sanctuaries in India (State wise)

राजस्थान

  • केवला देवी National Park ( साइबेरियन क्रेन नामक प्रवासी पक्षी का आश्रय स्थल )
  • रणथ्मभोर National Park
  • सरिस्का National Park
  • मरुस्थलीय National Park
  • मुकिंद्रा हिल्स National Park
  • घना पक्षी National Park
  • माउंट आबू Wildlife Sanctuary

मध्य प्रदेश

  • कान्हा National Parks
  • पेंच National Park
  • पन्ना National Parks ( यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल )
  • सतपुड़ा National Park
  • वन विहार National Parks
  • बांधवगढ National Park ( सफेद बाघों के लिए प्रसिद्ध है )
  • संजय National Park
  • माधव National Park
  • पालपुर कुनो National Park
  • मण्डला फौसिल National Parks
  • रातापानी Sanctuary
  • राष्ट्रीय चंबल Sanctuary

नोट: गुजरात के गिर National Park से कुछ एशियाई शेरों को मध्यप्रदेश के पालपुर कूनो अभ्यारण में बसाने को सर्व्वोच्च न्यायालय ने स्वीक्रति दे दी है. सबसे ज्यादा राष्ट्रीय पार्क मध्यप्रदेश में हैं !

उत्तर प्रदेश

  • दूधवा National Parks
  • चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार

अरुणाचल प्रदेश

  • नामदफा National Park
  • पखुई Sanctuary

हरियाणा

  • सुलतानपुर National Park
  • कलेशर National Park

झारखंड

  • बेतला National Parks
  • हजारीबाग Sanctuary
  • धीमा National Park

मणिपुर

  • केबुल – लामजाओ National Park ( विश्व का एक्मात्र तैरता राष्ट्रीय पार्क )
  • सिरोही National Park

सिक्किम

  • कंचनजंगा National Parks

त्रिपुरा

  • क्लाउडेड लेपर्ड National Parks

तमिलनाडु

  • गल्फ आफ मनार National Parks
  • इन्दिरा गांधी ( अन्नामलाई ) National Park
  • मुदुमलाई National Park
  • प्लानी हिल्स National Park
  • मुकुर्थी National Park
  • गुंडी National Parks
  • नेल्लई Sanctuary
  • प्वाइंट कैलीमर Sanctuary

ओडिसा

  • भीतरकनिका National Park
  • सिंमली पाल National Park
  • नन्दनकानन राष्ट्रीय चिड़ीयाघर
  • चिल्का झील Sanctuary

मिजोरम

  • मुरलेन National Park
  • फ़वंगपुई National Park
  • डाम्फा Sanctuary

जम्मू-कश्मीर

  • दाचीग्राम National Parks ( एक्मात्र National Park जहां कश्मीरी महामृग – हंगुल पाए जाते हैं )
  • सलीम अली National Parks
  • किस्तवार National Parks
  • हैमिश हाई National Parks ( भारत का सबसे बडा National Park )

पश्चिम बंगाल

  • सुन्दरवन National Parks
  • बुक्सा National Parks
  • जलदापारा National Parks
  • गोरूमारा National Parks
  • सिंगलीला National Parks
  • नेओरा वैली National Parks

असम

  • मानस National Park ( एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध )
  • काजीरंगा National Park ( एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध )
  • नामेरी National Park
  • राजीव गांधी ओरांग National Park
  • डिब्रूगढ़ साइखोवा National Park

आंध्र प्रदेश

  • इन्दिरा गाँधी प्राणी विज्ञान पार्क
  • राजीवगांधी ( रामेश्वरम ) National Park
  • पापीकोंडा National Park
  • श्री वेंकटेश्वरम National Park
  • नागार्जुन सागर – श्रीशैलम National Park ( यह भारत का सबसे बडा Project Tiger है )
  • पुलिकट झील Sanctuary

तेलंगाना

  • कासुब्रह्मानंदा रेड्डी National Park
  • मुग्रावनी National Park

महाराष्ट्र

  • बोरीवली ( संजय गांधी ) National Park
  • चांदोली National Park
  • तदोबा National Park
  • गुगामल National Park
  • नवागांव National Park
  • मेलघाट राष्ट्रिय अभ्यारण्य

अण्डमान-निकोबार

  • सैडिल पीक National Park
  • महात्मा गाँधी मैरीन ( वंदूर ) National Park
  • कैंपबैल National Park
  • माऊंट हैरियट National Park
  • रानी झांसी मैरीन National Park
  • साउथ बटन National Park ( भारत का सबसे छोटा National Park )

Note: अण्डमान-निकोबार में सबसे ज्यादा वन्य जीव अभ्यारण हैं।

हिमाचल प्रदेश

  • पिन वैली National Park
  • ग्रेट हिमालय National Park
  • रोहल्ला National Park
  • खिरगंगा National Park
  • इन्द्रकिला National Park
  • शिकरी देवी अभ्यारण्य

गुजरात

  • गिर National Parks
  • मैरीन ( कच्छ की खाडी ) National Parks
  • ब्लेकबक National Parks
  • वंसदा National Parks
  • जंगली गधा अभ्यारण

उत्तराखण्ड

  • जिम कार्बेट National Park ( 1936 में बना भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क , इसका पूर्व नाम हैली National Park था )
  • फ़ूलों की घाटी National Park
  • नन्दा देवी National Park
  • राजाजी National Park
  • गंगोत्री National Park

छत्तीसगढ

  • कांगेर घाटी ( कांगेर वैली ) National Park
  • इन्द्रावती National Park
  • गुरू घासीदास ( संजय ) National Park

केरल

  • साइलेंट वैली National Park
  • पेरियार National Park ( जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध )
  • अन्नामुदाई National Park
  • एर्नाकुलम National Park
  • परांबिकुलम अभ्यारण
  • इडुक्की अभ्यारण

कर्नाटक

  • बांदीपुर National Park
  • नागरहोल (राजीव गांधी) National Park
  • अंसी National Park
  • बन्नेर्घट्टा National Park
  • कुद्रेमुख National Park
  • तुंगभद्रा National Park

पंजाब

  • हरिकै झील वैटलैण्ड National Park

गोवा

  • सलीम अली पक्षी अभ्यारण
  • भगवान महावीर (मोल्लेम) National Park

Note: सलीम अली पक्षी अभ्यारण गोवा में है जबकि सलीम अली National Parks जमूकश्मीर में स्थित है. National Parks Wildlife Sanctuaries भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी सलीम अली को बर्डमैन आँफ इंडिया कहा जाता है.

बिहार

  • वाल्मिकी National Park
  • विक्रमसिला गंगा डॉल्फिन अभ्यारण
  • गौतम बुद्ध अभ्यारण

मेघालय

  • नोक्रेक National Park

Post your comments about National Parks Wildlife Sanctuaries भारत के राष्ट्रीय उद्यान व वन्यजीव अभ्यारण below.