Read बालों से लिख, जूं निकालने के घरेलू उपाय – Balo se Ju Nikalne ke Gharelu Upay in Hindi language

Check बालों से लिख, जूं निकालने के घरेलू उपाय – Balo se Ju Nikalne ke Gharelu Upay in Hindi from Lifestyle Tips article section on e akhabaar

Image Source: myupchar

सिर में जूं होने से काफी खुजली होती है, लेकिन बालों से लिख, जूं निकालने के घरेलू उपाय भी है, जिनसे आसानी से जूएं कम और खत्म की जा सकती है। बच्चों के विकास के समय वह अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतें है। जिससे उन्हें कई संक्रमण होने का भय रहता है। ऐसे ही जूं का होना है। बच्चो के सिर में जूं होना आम बात मानी जाती है। ये जूएं 6 पैरों वाले छोटे छोटे प्रजीवी होते है। जो सिर में अंडे देकर सिर का खून चूसती है। ये एक व्यक्ति से सिर से दूसरे व्यक्ति के सिर में आसानी से चली जाती है। इससे त्वचा रोग या सिर में खुजली की समस्या हो जाती है।

बालों में जूएं (लिख) क्या है ?

जूं छोटे से परजीवी होते है। जो सिर के स्कैल्प से चिपके रहते है। और इंसान के सिर का खून चूसने का कार्य करते है। जूं के काटने पर खुजली होती है। ये भूरे, काले और कुछ सफेद रंग के होते है। ये आसानी से दूसरे व्यक्ति के सिर में चले जाते हैं, क्योंकि ये कूदना,रेंगना और उड़ना जानते है। जूं के अंडों को निट्स कहा जाता है। जूं के अंडे मात्र आठ दिन बाद जूं में परिवर्तित हो जाते हैं। ये अंडे मादा जूं के तरल पदार्थ से पैदा होते है। ये अंडे ज्यादातर बालो की जड़ों में पाए जाते हैं। एक मादा जूं दिन में कुल 8 अंडे देती है। इनके होने से इंसान खुजली, सिर दर्द से परेशान रहता है। एक बार सिर में जूं हो जाए तो उन्हें खत्म करना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन बालों से लिख, जूं निकालने के घरेलू उपाय भी है। जिनकी मदद से जूं निकालने में आसानी हो जाती है।

Advertisement

सिर में जूं होने के कारण – Causes of Lice in Hindi

• सिर में जुएं संक्रमण के कारण होती है।

• सिर की साफ सफाई ध्यान से ना करने पर

• जूं से प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से आपके सिर में भी जूं आ जाती है।

• जूं संक्रमण व्यक्ति की कंघी, टोपी, तोलिया या बाल से जुड़ी अन्य एक्सेसरिज का उपयोग करने से

• जूं से प्रभावित व्यक्ति के कपड़े, या बिस्तर शेयर करने से जुएं फैलते है।

जूं होने के लक्षण – Symptoms of Lice in Hindi

• जूं होने का सबसे बड़ा लक्षण सिर में खुजली होना है। क्योंकि जूं होते ही वे सिर का खून चूसने लग जाते है।

• सिर में किसी चीज का रेंगना, हिलना, या चलने का एहसास होना

• बालों में सफेद लिख का दिखना

• अंधेरे में जुएं ज्यादा हलचल करती है, इसलिए रात के अंधेरे में ज्यादा खुजली होती है, जिसके कारण नींद नही आती। और व्यक्ति ज्यादा परेशान होने लगता है।

• सिर की त्वचा पर घाव होना

• सिर, कंधे और गर्दन पर छोटे छोटे दानों का रेंगता दिखाई देना।

जुएं (लिख) निकालने के घरेलू उपाय – Home Remedies for Cure Lice in Hindi

1) टी – ट्री ऑयल की मदद से जुएं निकालना – Tea-tree oil for head lice in Hindi

बालो से जुएं और लिख निकालने के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग बेहद लाभकारी सिद्ध होता है। माना जाता है कि टी ट्री ऑयल लगाने के 30 मिनट बाद ही जुएं खत्म हो जाती है। टी ट्री ऑयल जुएं के अंडों को नष्ट करने की क्षमता रखते है।

सामाग्री :

• 15-16 बूंदे टी ट्री ऑयल की

• तोलिया

• कंघी, रुई

कैसे करें उपयोग :

• रात को सोने से पहले रोई की मदद से टी ट्री ऑयल पूरे सिर की त्वचा पर लगाएं।

• फिर तकिया पर तोलिया रख दे, और सो जाए।

• सुबह उठकर कंघी की मदद से मरी हुई जुएं निकल ले। और रोजाना की तरह बालों को धो ले।

• ऐसा आप हफ्ते में तीन बार या फिर एक हफ्ते तक रोजाना कर सकते हैं।

2) नीम का तेल जुएं और लिख मारने के लिए – Neem oil for head lice in Hindi

सिर से जुएं मारने के लिए नीम के तेल बेहद फायदेमंद माना जाता है। नीम के तेल का उपयोग करने से लगभग 20 मिनट में जुएं मर जाती है। नीम के तेल या नीम के शैंपू से जूं का विकास रुक जाता है। इसके साथ ही नीम से जूंओ को सांस लेने में दिक्कत होती है, जिस कारण जुएं नष्ट हो जाती है।

सामाग्री :

• नीम का तेल

• शैम्पू

• कंघी

कैसे करें उपयोग :

• रेगुलर प्रयोग किए जाने वाले शैंपू में नीम का तेल मिला ले।

• अब इस मिश्रण को अपने बालो में अच्छे से लगा ले, फिर 2 मिनट के लिए लगा रहने दें।

• फिर बालो को पानी से अच्छी तरह धो ले। बालों का थोड़े सूखने पर कंघी से मरे हुए जूं निकल ले।

• इस उपाय का उपयोग हफ्ते में 2 या 3 दिन किया जा सकता है।

3) जूएं निकालने के लिए जैतून का तेल – Olive oil for head lice in Hindi

जैतून के तेल से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्या दूर की जाती है। यह तेल काफी फायदेमंद साबित है। जैतून का तेल जुओ को खत्म करने में मददगार साबित है।

सामाग्री :

• 2 चम्मच जैतून का तेल

• शॉवर कैप

कैसे करें उपयोग :

• रात को सोने से पहले जैतून के तेल से बालों में मालशी कर ले, ध्यान रहे कि तेल पूरे सिर में अच्छी तरह से लग जाए।

• इसके बाद शॉवर कैप से बालों को अच्छी तरह कवर कर लें।

• सुबह उठकर बालों से कंघी की सहायता से मरी हुई जुएं निकाल लें।

• फिर गुनगुने पानी से सिर धो लें।

• इस नुस्खे को हफ्ते में एक या दो बार कर सकते है।

4) जूएं निकालने के लिए नारियल का तेल – Coconut oil for head lice in Hindi

नारिलय का तेल जूएं निकालने के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध है। नारियल के तेल से बालों को मजबूती भी मिलती है। नारियल का तेल जुओं को मरने में 80 प्रतिशत कारगर साबित है।

सामाग्री :

• एक चम्मच नारियल का तेल

• शॉवर कैप

• शैम्पू

• कंघी

कैसे करें उपयोग :

• नारियल का तेल थोड़ा सा गर्म कर लें। फिर इसे अपने हाथो से बालों में अच्छी तरह लगा लें।

• मालिश करने के बाद शॉवर कैप से बालों को कवर लें, करीब 2 घंटे तक कवर रहने दे।

• 2 घंटे बाद कंघी से मरे हुए जूएं निकाल लें।

• इसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें।

• ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

5) नमक और सिरका की मदद से जुएं निकालने का उपाय – Salt for head lice in Hindi

नमक और सिरके से जूएं आसानी से हटाएं जा सकते है। माना जाता है कि नमक जूओं का पानी सोख लेते और सिरका सिर में जूएं की पकड़ को कम करने में मददगार है।

सामाग्री :

• एक चौथाई कप नमक

• एक चौथाई कप सिरका

• शॉवर कैप

• स्प्रे बॉटल

कैसे करें उपयोग :

• स्प्रे बॉटल में नमक और सिरका डालकर उसे अच्छी तरह मिला लें।

• फिर इस घोल को बालों में अच्छी तरह लगा लें। ध्यान से आंख, और कान में यह घोल न जाए।

• स्प्रे करने के बाद बालों को शॉवर कैप लगा ले, इसे दो घंटे तक कवर कर लें।

• इसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें।

• इसका उपयोग हफ्ते में दो या तीन बार करे।

6) वेजिटेबल ऑयल जूं निकालने के लिए Vegetable oil for head lice in Hindi

वेजिटेबल ऑयल का उपयोग सब्जी बनाने के अलावा, जुएं खत्म करने में भी किया जा सकता है। इसके अलावा इस ऑयल का उपयोग ना केवल जुएं बल्कि उसके अंडे निकालने में भी किया जाता है।

सामाग्री :

• एक चम्मच वेजिटेबल ऑयल

• शैम्पू

• शॉवर कैप

• कंघी

कैसे करें उपयोग :

• रात को सोने से पहले बालों में वेजिटेबल ऑयल लगाए।

• फिर बालों को शॉवर कैप से कवर कर, रात भर ऐसी ही छोड़ दे।

• अगली सुबह शैंपू करने के बाद कंघी से मरे हुए जूएं निकाल लें।

• इस उपयोग कुछ हफ्तों तक रोज रात को करें।

उम्मीद है आप लोग बालों से लिख, जूं निकालने के घरेलू उपाय समझ चुके होंगे। इसके अलावा बाजार में जुएं निकालने के लिए मेडिसिन और शैम्पू आदि भी आते है। आप उनका भी प्रयोग कर सकते है। इसके साथ आप हाथ से अपने जुएं निकलवा सकते है। साथ ही यदि बालों को साफ रखेंगे तो जुएं होना असम्भव है।

जूं से जुड़े पूछे जाने वाले कुछ सवाल

प्रश्न क्या जूं होने पर डॉक्टर के पास जाना चाहिए ?

उत्तर – नही, जूं होने पर डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं होती। अपितु साफ सफाई की अवश्यकता पड़ती है। घरेलू नुस्खे, बालों की सफाई, शैम्पू, तेल द्वारा ही जूओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

प्रश्न – बालों की खुजली कैसे दूर करें ?

उत्तर – सिर से खुजली दूर करने के लिए अरंडी का तेल काफी फायदेमंद साबित है। इसके लिए एक चम्मच अरंडी का तेल, एक चम्मच नारियल का तेल, और एक चम्मच सरसों का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को सिर में रात भर के लिए लगा लें और फिर सुबह बाल धो लें।

प्रश्नबालों में तेल कब लगाना चाहिए ?

उत्तर – बाल धोने से पहले बालों में तेल लगाना चाहिए। ध्यान रहे तेल बालों की जड़ों और स्कैल्प में अच्छी तरह से लगे। तेल की गर्म करके भी लगा सकते है।

अन्य फायदे भी पढ़े 

बालों को घना करने के घरेलू उपाय – Tips of Thick Hair in Hindi

आंवला खाने के फायदे और नुकसान – Benefits and Side Effects of Amla in Hindi

अंडे खाने के फायदे और नुकसान – Benefits and Side Effects of Egg in Hindi

Post your comments about बालों से लिख, जूं निकालने के घरेलू उपाय – Balo se Ju Nikalne ke Gharelu Upay in Hindi below.