Read श्रेणी अनुनादी परिपथ में बैण्ड चौड़ाई from Physics Book

Check श्रेणी अनुनादी परिपथ में बैण्ड चौड़ाई from Physics section on e akhabaar

श्रेणी अनुनादी परिपथ में बैण्ड चौड़ाई : श्रेणी LCR अनुनादी परिपथ में दो आवृत्तियाँ ऐसी होती है जिनके मध्य शक्ति क्षय का मान कुल शक्ति क्षय का आधा होता है इन आवृतियों को अर्द्ध शक्ति आवृत्तियाँ कहते है तथा इन दोनों आवृत्तियों के अन्तर को  श्रेणी अनुनादी परिपथ में बैण्ड चौड़ाई कहते है।

माना f1 तथा f2 दो ऐसी आवृत्तियाँ जिनके मध्य शक्ति क्षय का मान परिपथ में कुल क्षय का आधा होता है अत: f1 तथा f2  को अर्द्ध शक्ति आवृत्तियाँ कहते है तथा f1 तथा f2 के अंतर को श्रेणी अनुनादी परिपथ में बैण्ड चौड़ाई कहते है।

अत:

बैण्ड चौड़ाई = f2 –  f1

श्रेणी अनुनादी परिपथ में बैण्ड चौड़ाई ज्ञात करने के लिए निम्न सूत्र काम में लिया जाता है

Remark:

दोस्तों अगर आपको इस Topic के समझने में कही भी कोई परेशांनी हो रही हो तो आप Comment करके हमे बता सकते है | इस टॉपिक के expert हमारे टीम मेंबर आपको जरूर solution प्रदान करेंगे|


यदि आपको https://hindilearning.in वेबसाइट में दी गयी जानकारी से लाभ मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है |

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Also Read:

R-C परिपथ में प्रत्यावर्ती वोल्टता तथा प्रत्यावर्ती धारा के मध्य कला संबंध तथा फेजर आरेख

LCR श्रेणी परिपथ

श्रेणी L-C-R अनुनादी परिपथ

अर्द्ध शक्ति बिन्दु या आवृत्तियाँ

Post your comments about श्रेणी अनुनादी परिपथ में बैण्ड चौड़ाई below.